बगहा:बिहार के पश्चिम चंपारण में एक किसान पर मगरमच्छने हमला कर (Crocodile Attacked On Farmer) दिया और उसकी हथेली को चबा लिया.बगहा प्रखण्ड दो के यमुनापार धिरौली से होकर गुजरने वाली हरहा नदी पार करते समय एक किसान पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया. इस हमले में किसान विष्णु केवट का हथेली और बांह पर गंभीर जख्म हो गया है. मगरमच्छ ने किसान का अंगूठा काटकर हथेली से अलग कर दिया है. बताया जा रहा है कि सरसैयाडीह निवासी विष्णु केवट अपने खेत गए थे और वहां से लौटने के क्रम में हरहा नदी (Haraha River in Bagaha) पार कर रहे थे.
ये भी पढ़ें-उत्तराखंडः बच्चे को पानी में खींच ले गया मगरमच्छ, एक्स-रे में खाली मिला पेट
मगरमच्छ ने किसान ने किया हमला : विष्णु जब हरहा नदी पार कर रहे थे. उसी दौरान अचानक मगरमच्छ ने हमला बोल दिया. बचने के लिए पीड़ित तेजी से तैरने लगा. इसी क्रम में मगरमच्छ ने हथेली पकड़ लिया और फिर इस हमले में किसान का अंगूठा हथेली से अलग हो गया. किसी तरह किसान जान बचाकर नदी से बाहर निकला और आस-पास काम कर रहे लोगों को आवाज दी और घटना के बारे में बताया.