बेतिया: जिले के नरकटियागंज नगर के मिश्रा मार्ग में आंख का ईलाज कराने जा रही एक बुजुर्ग महिला से बदमाशों ने 5 हजार रुपए छीन लिए. बुजुर्ग महिला की पहचान जिले के कोलुहा चौतरवा निवासी खुरैशा खातून के रूप में की गयी है. घटना के बाद महिला सड़क पर बैठकर जोर जोर से रोने लगी.
यह भी पढ़ें:-बिहार के विकास को गति देगा बजट, सभी वर्गों का रखा गया ध्यान: नीतीश
जानकारी के अनुसार बुजुर्ग महिला अपने 13 वर्षीय नाती अशफाक के साथ नरकटियागंज के एक निजी अस्पताल में आंख का ईलाज करने जा रही थी. वहीं इसी दौरान रामनगर से ही उनके साथ ऑटो में सवार दो बदमाश पीछा करते हुए नरकटियागंज आए.
यह भी पढ़ें:-नीति आयोग की बैठक में विशेष दर्जे को CM ने बिहार के लिए बताया जरूरी, RJD ने कहा- केवल दिखावा
बातों में फंसाकर निकाल लिए 5 हजार रुपए
फिर बदमाशों ने महिला को नगर के शिवगंज से मिश्रा मार्ग के बीच अपनी बातों में फंसाकर झोले में रखा 5 हजार रुपया निकाल कर फरार हो गए. जब बुजुर्ग महिला को शक हुआ और उसने अपना झोला चेक किया तो रुपए गायब थे. जिसके बाद पीड़ित बुजुर्ग जोर जोर से रोने लगी. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी है.