बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया में फायरिंग, बदमाशों ने नर्सिंग होम संचालक के बेटे को मारी गोली

बेतिया में नर्सिंग होम संचालक के बेटे पर फायरिंग हुई है. गंभीर स्थिति में घायल युवक को जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.

बेतिया में नर्सिंग होम संचालक को गोली मारी
बेतिया में नर्सिंग होम संचालक को गोली मारी

By

Published : Sep 28, 2022, 8:46 AM IST

Updated : Sep 28, 2022, 10:12 AM IST

बेतिया: बिहार के बेतिया में गोलीबारी (firing in Bettiah) हुई है. अपराधियों ने नर्सिंग होम संचालक के बेटे को गोली मारी है. घायल शोएब अख्तर को जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. अभी तक घटना की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. मौके पर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. मामला जंगी मस्जिद के पास का है.

ये भी पढ़ें: बेतिया में पुरानी रंजिश में दो गुटों में मारपीट, महिला की मौत

नर्सिंग होम संचालक के बेटे पर फायरिंग:बताया जाता है कि जंगी मस्जिद के पास अज्ञात अपराधियों ने सुबह के 3 बजे नर्सिंग होम संचालक के बेटे पर फायरिंग की है. नर्सिंग होम संचालक के बेटे शोएब अख्तर उर्फ लक्की को दो गोली लगी है. स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.

"अपराधी सफेद रंग की कार से पहले ही घात लगाए हुए थे. जैसे ही मैं जंगी मस्जिद के पास पहुंचा, गाड़ी से दो युवक बाहर निकाले और फायरिंग शुरू कर दी. लगभग 7 से 8 राउंड गोली चली है. जिसमें दो गोली मेरे पीठ पर लगी है. वहां से जैसे तैसे मुझे हॉस्पिटल पहुंचाया गया"- शोएब अख्तर उर्फ लक्की, घायल युवक

वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस बेतिया जीएमसीएच पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. बेतिया नगर थाने से कुछ कदम दूरी पर ही गोली चली और पुलिस को पता तक नहीं चला. ऐसे में रात्रि गश्ती पर भी सवाल उठना लाजमी है.

Last Updated : Sep 28, 2022, 10:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details