पश्चिम चंपारण (बेतिया):बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में अपराधियों का तांडव जारी है. ताजा मामला जिले के नौतन रोड स्थित मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सरैया पुल के पास का है. यहां दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने एक दूध व्यवसायी को गोली मार दी. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल को बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (Bettiah Government Medical College) लाया गया. जहां स्थिति नाजुक देखते हुए डॉक्टर ने उसे मोतिहारी रहमानिया हॉस्पिटल (Motihari Rehmania Hospital) में रेफर कर दिया.
यह भी पढ़ें -Gaya News: ठेकेदार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या
घायल दूध व्यवसायी की पहचान महेंद्र यादव मुफस्सिल थाना क्षेत्र बेतिया आईटीआई कॉलोनी निवासी के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दूध व्यवसायी महेंद्र अपने घर से गांव सरैया की तरफ जा रहे थे. तभी सरैया बड़ा नहर के पास पहले से घात लगाए अपराधियों ने गोली मार दी.