बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bettiah Murder: युवती की अग्निशमन विभाग में लगी थी नौकरी, अपराधियों ने दिनदहाड़े सिर में मार दी गोली - Fearless criminal in Bettiah

बेतिया में बेखौफ अपराधियों ने एक युवती के सिर में गोलीमार कर हत्या कर दी. युवती सिरिसिया ओपी थाना क्षेत्र के जिनवलिया गांव में जीविका समूह चलाती थी. वह अपने घर जा रही थी तभी बदमशों ने सामने से गोली मार दी. घटना से इलाके में दहशत है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर....

बेतिया में युवती की गोली मारकर हत्या
बेतिया में युवती की गोली मारकर हत्या

By

Published : May 5, 2023, 5:49 PM IST

बेतिया:बिहार के बेतिया से बड़ी खबर आ रही है. जीविका समूह चलाकर घर जा रही एक युवती को अपराधियों ने सिर में गोली मार (Girl murdered in Bettiah) दी. युवती की मौत हो गई. युवती के मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई. बदमाशों ने दिनदहाड़े सिरिसिया ओपी थाना क्षेत्र के जिनवलिया गांव वारदात को अंजाम दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजकर तफ्तीश में जुट गई है.

ये भी पढ़ें:Bettiah News: बेतिया में जमीन विवाद में महिला की हत्या, दबंगों ने घर में घुसकर पीटा


"शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस जांच कर रही है कि आखिर में युवती के सिर में गोली कैसे लगी और किसने मारी. उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी."- विकास तिवारी, सिरसिया ओपी थानाध्यक्ष

परिजनों में मचा कोहराम:युवती की पहचान 25 वर्षीय मधु कुमारी के रूप में की गई है. युवती की हत्या की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. आनन फानन में परिजन व स्थानीय लोगों के द्वारा उसे बेतिया जीएमसीएच लाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजनों को रो रोकर बुरा हाल है.

अग्निशमन विभाग में लगी थी नौकरी: बताया जाता रहा हैं कि युवती अपने घर जिनवलिया गांव से 1.5 किलोमीटर की दूर विश्वास गांव में जीविका समूह चलाती थी. अपने घर से विश्वास गांव जाने के क्रम में अज्ञात अपराधियों के द्वारा उसे सिर में गोली मार दी गई. परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी की बिहार अग्निशमन विभाग में नौकरी लग गई थी. कुछ दिनों में ज्वाइनिंग लेटर भी आने वाला था. इससे परिवार वालों में हर्ष था लेकिन अपराधियों ने गोली माकरकर सदमें में पहुंचा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details