बेतिया: जिले में बेखौफ अपराधियों ने एक व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की शिनाख्त संजीव उर्फ लड्डू के रूप में हुई है. हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में जुट गई है. हालांकि हत्या की वजह का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है.
बेतिया : दुकान में घुसकर अपराधियों ने व्यवसायी को भूना, मौत - काली बाग ओपी थाना
काली बाग ओपी थाना क्षेत्र में एक व्यवसायी को कुछ अपराधियों ने उसके ही दुकान में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी. इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बॉडी को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
अपराधियों ने मारी गोली
दरअसल, पूरा मामला जिले के काली बाग ओपी थाना क्षेत्र का है. जहां शनिवार को व्यवसायी संजीव को कुछ अपराधियों ने दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जाता है कि अपराधियों ने व्यवसायी को दुकान में घुसकर गोली मारी है. हमलावरों ने संजीव को तीन गोली मारी. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
जांच में जुटी पुलिस
हत्या के बाद स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में जुट गई है. वहीं, पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि अभी तक घटना का खुलासा नहीं हो पाया है. अभी पुलिस ने कुछ भी बताने से इनकार किया है.