बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: कागज का बंडल थमा उचक्कों ने महिला से लूट लिए 30 हजार - बेतिया क्राइम न्यूज़

पश्चिम चंपारण में उचक्कों ने दो महिलाओं से 30 हजार (criminals looted cash from lady in West Champaran ) की ठगी की है. महिला बैंक ऑफ इंडिया से पैसे निकालकर जैसे ही बैंक से बाहर आई उचक्कों ने कागज का बंडल थमा दिया और खुद पैसे लेकर फरार हो गए.

criminals looted cash from lady in West Champaran
criminals looted cash from lady in West Champaran

By

Published : Jan 27, 2022, 4:43 PM IST

पश्चिम चंपारण:बेतिया में उचक्कों ने दो महिला से 30 हजार रुपये की ठगी की है. ठगी की इस घटना को बिल्कुल फिल्मी अंदाज में अंजाम दिया गया था. थोड़ी देर तक तो महिला को समझ में ही नहीं आया कि, उसके पैसों को लूट लिया गया है और उसके हाथों में पैसों की जगह कागज के बंडल हैं. नरकटियागंज बैंक ऑफ इंडिया (Robbery in bank of india narkatiaganj) के पास का यह मामला है.

ये भी पढ़ें-बेगूसरायः घर में घुसकर कांग्रेस नेता की बहू को मारी गोली, बेटे को भी किया घायल

रुपये की निकासी कर घर लौट रही महिला को उचक्कों ने कागज का बंडल थमा दिया और 30 हजार लूट कर फरार हो गए. दो महिलाओं को झांसा देकर उचक्कों ने 30 हजार रुपये की चपत लगा दी है. शोभा देवी से 20 हजार जबकि हिंगुलहर निवासी फातमा खातून से 10 और मोबाइल लेकर उचक्के फरार हो गए हैं. महिला के शोरगुल करने के बावजूद भी उचक्के रुपये लेकर भागने में सफल रहे.

महिला से लूट लिए 30 हजार

ये भी पढ़ें- Crime in Buxar: अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, हालत नाजुक

पीड़ित महिला ने बताया कि, बैंक में किसी लड़के से निकासी फॉर्म को उसने भरवाया था. उसके बाद पैसे निकालने चली गई. निकासी कर जैसे ही बाहर आयी तो लड़के ने उसे अपने झांसे में ले लिया और कागज का बंडल थमा दिया. फिलहाल महिला का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है.

पुलिस ने बताया कि, पूरे मामले की जांच की जा रही है. आस-पास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी गई है. साथ ही बैंक के सीसीटीवी को भी पुलिस खगालने में जुटी है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि घटना को अंजाम देने वाले शख्स को जल्द पकड़ लिया जाएगा.इसके लिए बैंक से सीसीटीवी फुटेज की मांग की गई है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details