बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: BJP विधायक से रंगदारी मांगने वाला शातिर गिरफ्तार - Criminal seeking extortion from BJP MLA arrested

गिरफ्तार आमिर खुसरो ने 22 नवंबर और 7 दिसंबर को नरकटियागंज की विधायक रश्मि वर्मा को फोन कर रंगदारी मांगी थी. उसपर कई थानों में पहले से भी मामले दर्ज हैं.

बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा
बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा

By

Published : Dec 12, 2020, 7:46 PM IST

Updated : Dec 15, 2020, 3:41 PM IST

बेतियाः नरकटियागंज से बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा से रंगदारी मांगने वाला शातिर आमिर खुसरो को पुलिस ने देसी तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आमिर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चुरिहरवा टोला का रहने वाला है. उसके पास से देसी पिस्तौल, दो कारतूस, सेलफोन और रंगदारी मांगने में प्रयुक्त सिम कार्ड बरामद हुए हैं.

गिरफ्तार अपराधी और पुलिस अधिकारी सहित अन्य

आमिर पर कई मामले हैं दर्ज
गिरफ्तार आमिर का आपराधिक इतिहास रहा है. पूर्व में भी इनरवा, शिकारपुर व मुफस्सिल थाना में उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज है. एसपी ने बताया कि अमीर खुसरो ने विगत 11 सितंबर को इनरवा थाना क्षेत्र के व्यवसाई रजनीश कुमार से रंगदारी मांगी थी. रंगदारी नहीं देने पर जान मारने की धमकी दी थी. इसके बाद 22 नवंबर और 7 दिसंबर को नरकटियागंज की विधायक रश्मि वर्मा को फोन कर रंगदारी मांगी थी.

देखें वीडियो
बता दें कि विधायक से रंगदारी मांगने के बाद एसपी ने नरकटियागंज एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की थी. टीम लगातार छापेमारी कर रही थी. इसी बीच पुलिस आमिर खुसरो को गिरफ्तार कर ली. जिसके पास से रंगदारी मांगने में प्रयुक्त सिम कार्ड, हथियार और कारतूस जब्त किया गया. छापेमारी में शिकारपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता, मुफस्सिल थानाध्यक्ष उग्रनाथ झा, इनरवा थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, तकनीकी शाखा के राजेश कुमार झा, राजरूप राय और मुफस्सिल थाना के पूर्णकांत सामर्थ सहित अन्य शामिल थे.
Last Updated : Dec 15, 2020, 3:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details