बेतिया:पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर साठी थाना के सिरसिया गांव में छापेमारी कर आधा दर्जन से अधिक लूटकांडों के आरोपी कासिम अंसारी को लोडेड पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है. कासिम कुख्यात रंजन सिंह गिरोह का सक्रिय सदस्य है.
बेतिया: कुख्यात कासिम अंसारी लोडेड पिस्तौल के साथ गिरफ्तार, 6 से अधिक लूटकांड में रही है संलिप्तता - bettiah news
बेतिया में पुलिस ने कुख्यात कासिम अंसारी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से पिस्तौल और कारतूस बरामद किया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि कासिम कई लूटकांडों का आरोपी है.
एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि कासिम की गिरफ्तारी उसके घर से हुई. बलथर, नवलपुर थाना क्षेत्रों में पूर्व में वह लूट की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है. आधा दर्जन से अधिक लूटकांड में उसकी संलिप्तता रही है. उसके पास से देसी पिस्तौल और कारतूस जब्त किया गया है.
ये भी पढ़ें- बेतिया: हथियार के साथ 2 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, लूटपाट मामले में हुई कार्रवाई
बताया जा रहा है कि एसपी को गुप्त सूचना मिली की कासिम अपने घर में अपराधियों को पनाह दे रहा है. कासिम ने वर्ष 2015 में नवलपुर, 2016 में बलथर आदि इलाकों में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है.