बेतिया: चनपटिया पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. चनपटिया थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात अपराधी भोला टोला निवासी गुलशन कुमार को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि गिरफ्तार अपराधी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
ये भी पढ़ें:छपरा: रिविलगंज पुलिस ने दो अपराधियों को किया गिरफ्तार
आरोपी गिरफ्तार
एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया की तीन मामलों में वांछित आरोपित गुलशन कुमार बीते एक वर्ष से फरार चल रहा था. गुलशन की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है. चनपटिया थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक उपेन्द्रनाथ वर्मा के निर्देश पर संगीन अपराध में फरार चल रहे अपराधियों की छापेमारी चल रही थी. इसी बीच टिकुलिया-घोघा मुख्यमार्ग के पकड़िहार मोड़ के समीप सड़क किनारे खड़े एक युवक की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान युवक के पास से एक देसी लोडेड कट्टा और दो जिंदा कारतूस मिला.
इसे भी पढ़ें:बेगूसराय: सपना हत्याकांड में पुलिस की बड़ी कामयाबी, दो आरोपी गिरफ्तार
कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि
युवक ने अपना नाम गुलशन कुमार बताते हुए कई आपराधिक घटना को अंजाम देने की बात भी स्वीकार की है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गुलशन के विरुद्ध चनपटिया और कुमारबाग थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार अपराधी को नियमानुसार जेल भेजने से पूर्व कोरोना जांच कराई गई. जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. फिलहाल वरीय अधिकारी के निर्देश पर आरोपी को आइसोलेशन के लिए जीएमसीएच भेज दिया गया है.