बगहाःबिहार के बगहा में पुलिस ने यूपी बिहार सीमा पर अवस्थित बांसी चेक पोस्ट के पास से एक युवक को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से एक 9 mm देसी पिस्टल और 32 mm का दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. गिरफ्तार अपराधी यूपी के पडरौना जिला अंतर्गत अमवा खिरकिया का रहने वाला है. उसकी पहचान तैयब अंसारी के रूप में हुई है. पुलिस इस गिरफ्तार युवक का आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने में जुटी है.
ये भी पढ़ेंःBagaha Crime News: मेले में चली गोली, बाल-बाल बचे मुखिया.. समर्थकों का जोरदार प्रदर्शन
बांसी चेक पोस्ट पर हुई गिरफ्तारीः गिरफ्तारी को लेकर एसपी किरण कुमार गोरख जाधव ने बताया कि विधि व्यवस्था को लेकर डेली रूटीन के तहत वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में यूपी की तरफ से बाइक पर सवार दो युवक बिहार के धनहा थाना क्षेत्र में बांसी चेक पोस्ट के रास्ते आ रहे थे. पुलिस को उनकी गतिविधि संदिग्ध लगी तो पुलिस ने उन्हें रुकने को कहा, जिसके बाद वे दोनों भागने लगे जिसमें से एक को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया. जबकि दूसरा फरार हो गया.