पश्चिमी चंपारण (बेतिया): पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया पुलिस ने गोपालपुर थाना इलाके में लूटपाट मामले में फरार एक आरोपी को (Criminal Arrested In Loot Case In Bettiah) गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने लूट की एक बाइक और घटना को अंजाम देने के समय इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की है. एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित टीम ने ये कार्रवाई की है. वहीं लूटपाट में शामिल अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें:भारी मात्रा में हथियार के साथ 8 अपराधी गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे बदमाश
गोपालपुर थाना इलाके में हुई थी लूट:बता दें कि गोपालपुर थाना क्षेत्र के शिवाघाट में 12 अप्रैल को तीन अपराधियों ने चाकू के बल पर एक बाइक और 26 हजार रुपये नकद की लूटपाट की थी. जिसके बाद पुलिस ने गोपालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की थी. इस मामले में एसडीपीओ मुकुल परमल पांडे के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. इस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त अपराधी आयुष कुमार पाठक को चनपटिया थाना क्षेत्र के पडुकिया निवासी को लूट की बाइक और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया. आयुष ने बताया कि लूटकांड में उसके साथ दो और लोग भी शामिल थे.