बेतिया:बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में एक 17 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई है.हत्या धारदार हथियार से गला काटकर की गई है. वहीं अपराधियों ने हत्या के बाद युवक के शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया. हत्या के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना पश्चिमी चंपारण जिले के पुरुषोत्तमपुर थाना क्षेत्र की है.
ये भी पढ़ें- Gaya Crime News: अपनी शादी के अगले दिन ससुराल से घर लौटा था युवक, किसी ने रात में बुलाकर गला रेता
युवक की गला काटकर हत्या: 17 वर्षीय युवक की धारदार हथियार से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई है. मृत युवक की पहचान भेड़ीहारी, वार्ड नंबर 3, पुरुषोत्तमपुर थाना क्षेत्र निवासी नुरुश शेख के 17 वर्षीय पुत्र मजरे आलम के रूप में हुई है. मृतक के बड़े पिता शेख गैसुल ने बताया कि मजरे आलम के दोस्त उसे घर से बुलाकर ले गए और उसकी हत्या कर दी और शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया. भेड़ीहारी रेलवे ट्रैक के समीप युवक का शव मिला.
"मजरे आलम के दोस्त उसे घर से बुलाकर ले गए और उसकी हत्या कर दी और शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया. भेड़ीहारी रेलवे ट्रैक के समीप उसका शव मिला है."- शेख गैसुल, मृतक के परिजन
शरीर में मिले कई जख्म के निशान: पुरुषोत्तमपुर थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर युवक का शव मिला है. शरीर पर जख्म के कई निशान हैं. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया गया है. परिजनों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा. फिलहाल जांच जारी है.