बेतिया:बेतिया से बड़ी खबर आ रही है. जहां ससुराल में दामाद की संदिग्ध स्थिति में मौतहो गई है. इससे इलाके में हड़कंप मच गई. शव देखकर ससुराल वालों के पैरों तले से जमीन खिसक गई. मृतक के बड़े भाई ने उसकी हत्या की आशंका जताई है. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. फिलहाल पुलिस मृतक की पत्नी पूजा देवी और सास प्रभावती देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
बेतिया में युवक की हत्या: मृतक की पहचान पूर्वी चंपारण जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र भरवलिया गांव वार्ड नंबर 5 निवासी सकल मांझी के 25 वर्षीय पुत्र अर्जुन मांझी के रूप में हुई है. मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया है. घटना मझौलिया थाना क्षेत्र के लाल सरैया मुसहर टोली की है. जहां पूर्वी चंपारण जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भरवलिया गांव निवासी अर्जुन मांझी अपने ससुराल मझौलिया थाना क्षेत्र लाल सरैया मुसहर टोली आया हुआ था. जहां उसकी संदिग्ध स्थिति में शव मिला है.
पत्नी और सास गिरफ्तार: घटना के संबंध में मृतक के बड़े भाई गणेश माझी ने बताया कि उसका छोटा भाई अर्जुन मांझी कल अपने ससुराल गया था. किसी बात को लेकर ससुराल वालों से कहासुनी हुई थी और आज आंगन में पेड़ के नीचे संदिग्धवस्था में शव मिला है.परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मझौलिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है.
"शव का पोस्टमार्टम हो गया है. मृतक पांच वर्षों से ससुराल में ही रहता है. फिलहाल मृतक की पत्नी पूजा देवी और सास प्रभावती देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है."-अभय कुमार, मझौलिया थानाध्यक्ष