बेतिया : बिहार के बेतिया में युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत का मामला सामने आया है. दरअसल, युवक अपने ससुराल में था. वहीं से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. ससुराल वालों का कहना है कि युवक गिरकर घायल हो गया था. वहीं घर वालों का आरोप है कि पत्नी और उसके मायके वालों ने मिलकर जहर खिला दिया. इस कारण युवक की मौत हो गई. यह मामला नौतन थाना क्षेत्र के एक गांव का है.
ये भी पढ़ें : बेतिया: गायब युवक का मिला शव, प्रेम-प्रसंग में हत्या की आशंका
जहर खिलाकर हत्या का आरोप : मिली जानकारी के अनुसार युवक को बेतिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. एक दिन पहले युवक अपने ससुराल योगापट्टी थाना क्षेत्र के एक गांव में आया था. ससुराल वालों ने कहा कि गिरने से वह घायल हो गया था. इसलिए उसे इलाज के लिए बेतिया ले गए थे. वहीं उसकी मौत हो गई. वहीं मृतक के परिजनों का कहना है कि ससुराल वालों ने जहर देकर हत्या कर दी है.