बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bettiah Crime : तीन दिनों से लापता युवक का शव नदी किनारे मिला, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - ETV Bharat News

बेतिया में युवक का शव बरामद हुआ है. युवक के परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या कर शव को धनवती नदी के किनारे फेंक दिया गया है. परिवार वाले मृतक के दोस्तों पर ही शंका जाहिर कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

बेतिया में युवक का शव बरामद
बेतिया में युवक का शव बरामद

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 15, 2023, 2:31 PM IST

बेतिया : बिहार के बेतिया में हत्या का मामला सामने आया है. दरअसल, एक तीन दिनों से लापता युवक का शव बरामद हुआ है. परिजनों के अनुसार का युवक की हत्या कर लाश को धनवती नदी के किनारे फेंक दिया गया है. वहीं पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी कहने से इंकार कर रही है और मामले की जांच में जुटी हुई है. यह घटना बेतिया के जगदीशपुर थाना अंतर्गत बहुवरवा गांव की है.

ये भी पढ़ें : Bettiah News: युवक की चाकू गोदकर हत्या, घर से बुलाकर ले गए थे दोस्त

तीन पहले दोस्तों के साथ बाहर गया था मृतक : मृतक की पहचान जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बाबू टोला वार्ड नंबर 4 निवासी जटाशंकर सिंह के 35 वर्षीय पुत्र सदानंद सिंह के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि सदानंद सिंह को तीन दिन पहले उसके साथी उसके घर से बोलेरो पर बैठाकर ले गए थे. तीन दिन बाद सदानंद सिंह का शव धनवती नदी के किनारे मिला है. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी. इसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को सूचना दी.

परिजनों ने बताया हत्या का मामला : वहीं घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची जगदीशपुर थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया है. घटना से गांव में सनसनी फैल गई है. परिजन इसे हत्या का मामला बता रहे हैं. युवक तीन दिनों से लापता था. परिजनों का आरोप है तीन दिन पहले युवक को घर से बुलाकर ले जाकर हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया गया है. बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो रखा है.

"मेरा भाई 13 की रात में निकला. इसके बाद कोई आदमी इसको काॅल करके बुलाकर मार दिया. इसकी हत्या मेरे दुश्मनों ने की है, जिससे दुश्मनी चलता है. अभी कुछ किसी का नाम नहीं बता सकते".- मुन्ना सिंह, मृतक का भाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details