बेतिया : बिहार के बेतिया में गुमशुदगी के मामले को गंभीरता से नहीं लेना पुलिस की कार्यशैली के ऊपर सवाल खड़ा कर रहा है. क्योंकि दो महीने पहले जिस युवक के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी, अब उसकी लाश बरामदहुई है. इस घटना ने बेतिया की मझौलिया पुलिस को कटघरे में ला खड़ा किया है. लोगों का कहना है कि थाना प्रभारी इतने व्यस्त हैं कि गुमशुदगी के आवेदन को गंभीरता से नहीं लेते हैं. जिसका नतीजा होता है कि गुम हुए युवक की दो महीने बाद लाश मिलती है.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र में तलाब से मिला शव : घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है. यहां पुलिस को सूचना मिली कि पिपरा पकड़ी मुसहरी टोला जाने वाली सड़क किनारे एक जलकुंभी में पानी के ऊपर एक शव उपला रहा है. शव काफी पुराना हो चुका था. शरीर के कई हिस्से सड़ चुके थे. इस सूचना पर मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पानी से बाहर निकाला. शव से काफी बदबू आ रही थी. शव का ऊपरी हिस्सा काफी सड़ चुका था. इससे पहचान करना काफी मुश्किल हो गया था.
21 अक्टूबर को लापता हुआ था युवक : शव को जब पानी से बाहर निकल गया तो उसके पॉकेट में एक मोबाइल फोन, एक स्मार्ट वॉच घड़ी, एक चिलम और कुछ सामग्री बरामद की गई. पुलिस ने जब मोबाइल में लगे सिम की जांच की तो मृतक की पहचान मझौलिया थाना क्षेत्र सतभिड़वा वार्ड नंबर 14 निवासी किशोर कुमार सिंह के 25 वर्षीय पुत्र मृत्युंजय कुमार सिंह उर्फ अंकुर के रूप में हुई हैं. मृतक अंकुर की मां लीला देवी ने 29 अक्टूबर 2023 को मझौलिया थाने में अपने बेटे अंकुर की गुमशुदगी का आवेदन दिया था.