बेतिया:बिहार केबेतिया में विवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है. गोपालपुर थाना क्षेत्र दुखीछापर में एक विवाहिता की दहेज लोभी ससुराल वालों ने गला दबाकर हत्या कर दी है. मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. विवाहिता की पहचान मुकेश सिंह की 25 वर्षीय पत्नी सुधा देवी के रूप में हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
पढ़ें-Bettiah Crime: बेतिया में दहेज के लिए महिला की हत्या, परिवार का आरोप- 'क्लीनिक खोलने के लिए जमीन और रुपए नहीं मिले तो बेटी को मार डाला'
छह साल पहले हुई थी शादी:विवाहिता के पिता चनपटिया निवासी अमर किशोर सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी 6 वर्ष पहले मुकेश सिंह से साथ कराई थी. तभी से पति और ससुराल वाले दहेज के लिए उनकी बेटी को प्रताड़ित कर रहे थे. कई बार उनकी बेटी के साथ मारपीट भी हुई. इसको लेकर गोपालपुर थाने में पंचायती भी हुई थी. कल बीती रात पिता के नंबर पर फोन आया और बताया गया कि आपकी बेटी की तबीयत खराब है.
"मैंने अपनी बेटी की शादी छह साल पहले की थी. उसी समय से पति और ससुराल वाले दहेज के लिए मेरी बेटी के साथ मारपीट करते थे. इसे लेकर पंचायती भी हुई थी. उसके ससुराल वालों ने दहेज के लिए उसकी गला दबाकर हत्या कर दी है."-अमर किशोर सिंह, विवाहिता के पिता
घटना के बाद ससुराल वाले हुए फरार:सूचना मिलने के बाद मायके वाले अपने बेटी के ससुराल पहुंचे तो घर पर कोई नहीं था. उसके बाद विवाहिता के पिता ने गोपालपुर थाने में फोन किया और पुलिस को इसकी सूचना दी. विवाहिता के दो बच्चे भी है और वह 4 महीने की गर्भवती थी. घटना की सूचना मिलने के बाद गोपालपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची गई. घर के अंदर गई तो देखा कि उनकी बेटी की हत्या कर शव को घर में छोड़कर सभी कोई फरार हो चुके हैं.
सास और पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार: पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका के पति मुकेश सिंह और उसकी सास को गिरफ्तार कर लिया है. गोपालपुर थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि एक विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में उसके ससुराल में लाश मिली हैं. वहीं कार्रवाई करते हुए पति और सास को गिरफ्तार कर लिया गया है.
"परिजनों के आवेदन पर प्राथमिक की दर्ज कर पति और सास को गिरफ्तार कर लिया गया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया गया है." -राजरूप राय, थानाध्यक्ष, गोपालपुर