बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bettiah News: घरेलु विवाद में महिला ने की आत्महत्या, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप - Etv Bharat Bihar

बिहार के बेतिया में महिला ने आत्महत्या कर ली. हालांकि मृतका के मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

बेतिया में घरेलु विवाद में महिला ने आत्महत्या कर ली
बेतिया में घरेलु विवाद में महिला ने आत्महत्या कर ली

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 26, 2023, 8:21 PM IST

बेतियाःबिहार के बेतिया में घरेलु विवाद में महिला ने आत्महत्या कर ली. मामला जिले के नवलपुर थाना क्षेत्र के दुधीअवा हरिजन बस्ती का बताया जा रहा है. सूचना पर पहुंचे महिला के मायके वालों ने ससुराल वालों परहत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया है. मृतका की पहचान इश्वर राम की 22 वर्षीय पत्नी मंतुरा देवी के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ेंःSupaul News : शराब के नशे में पत्नी से झगड़ा करने के बाद युवक ने की आत्महत्या


बेतिया में महिला ने की आत्महत्याः घटना के बारे में बताया जा रहा है कि महिला घर पर अकेली थी. उसकी सास और घर के अन्य सदस्य खेत गई हुई थी. जबकि महिला का पति बगल में दुधीअवा बजार में कम्प्यूटर चलाता है. किसी बात को लेकर पिछले कई दिनों से गोतिनी के बीच विवाद चल रहा था. माना जा रहा है कि पारिवारिक कलह के कारण ही महिला ने आत्महत्या की है. जिसकी गुप्त सूचना गांव वालों ने उसके मायके वालो को दी.

हत्या का आरोपः घटना की सूचना मिलते ही मौके पर नवलपुर थाना पुलिस पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच में जुट गई है. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे मृतका के पिता गोविंद राम ने बताया कि उनकी पुत्री की शादी दो वर्ष पहले हुई थी. अक्सर उसके परिवार वाले उसके साथ मारपीट करते थे. कई बार उन्हें समझाया गया, लेकिन विवाद नहीं थमा.

"बेटी को एक सात माह का बच्चा है. पांच माह की गर्भवती थी. ससुराल वालों ने हत्या कर दी. कई बार घर में विवाद हो हुआ था. हत्या के बाद आत्महत्या का रूप दिया गया है."-गोविंद राम, मृतका का पिता

ABOUT THE AUTHOR

...view details