बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bagha Crime : बगहा में महिला पर डायन का आरोप, पड़ोसियों ने मां-बेटियों को पीटा - ETV Bharat News

बगहा में डायन के आरोप में महिला की पिटाई का मामला सामने आया है. महिला ने अपने पड़ोसियों पर मारपीट का आरोप लगाया है. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

बगहा में डायन के आरोप में महिला की पिटाई
बगहा में डायन के आरोप में महिला की पिटाई

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 14, 2023, 5:29 PM IST

बगहा :बिहार के बगहा में महिला से मारपीट का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला ने अपने पड़ोसियों पर आरोप लगाया है. महिला के अनुसार उस पर डायन होने का आरोप लगाकर मारपीट की गई है. यह घटना नगर थाना अंतर्गत एक गांव की है. मुहल्ले के कुछ लोगों ने मां-बेटी दोनों से मारपीट की है. एक युवती और उसके मां को डायन सीखने का आरोप लगाकर पड़ोसियों ने पिटाई की है.

ये भी पढ़ें :बगहा के पटखौली थाना पुलिस पर महिला के साथ मारपीट का आरोप

महिला पर लगाया डायन होने का आरोप : युवती का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. पीड़ित युवती की मां ने नगर थाना में लिखित आवेदन दिया है, लेकिन पुलिस के मुताबिक आवेदन में डायन वाली बात का जिक्र नहीं है. महिला ने बताया कि उसके साथ-साथ उसकी दो नाबालिग बेटियों को भी पीटा गया है. महिला ने एक दर्जन लोगों को नामजद आरोपी बनाया है.

"मेरी बेटी घर में पूजा कर रही थी. तभी सभी आरोपी पड़ोसी मेरे घर में घुस गए और हमलोगों के साथ मारपीट करने लगे. पड़ोसियों ने मुझपर और मेरी बेटियों पर डायनपना सीखने का आरोप लगाते हुए पिटाई की. इसमें मेरी एक नाबालिग बेटी को अंदरुनी चोट आई है".-पीड़िता

महिला के अलावा दोनों बेटियों को भी पीटा : महिला ने बताया कि पड़ोसियों ने पहले उसकी पिटाई की. फिर बेटियों को पीटा गया. उसकी एक 19 वर्षीय और दूसरी 14 वर्षीय बेटी को भी बुरी तरह पीटा गया. इधर इस मामले पर नगर थानाध्यक्ष का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और अनुसंधान किया जा रहा है. जबकि महिला ने जो बयान दिया है वह दिए गए आवेदन से बिल्कुल अलग है. महिला ने अपने बयान में कहा की पड़ोसियों ने डायन सीखने का आरोप लगाकर पिटाई की है.

"महिला ने आवेदन में डायन का आरोप लगाने वाली बात का जिक्र नहीं किया है. उसने आवेदन में लिखा है कि वे लोग पूजा कर रहे थे तभी पड़ोसी जबरन घर में घुस आए और उनके साथ साथ बेटियों की पिटाई की".-अनिल कुमार सिन्हा, नगर थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details