बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया में मोबाइल चोर को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ा, खंभे में बांधकर कर रहे पुलिस को सौंपने का इंतजार - Thief In Bettiah

Theft In Bettiah: बेतिया में मोबाइल चोरी करने आए चोर को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ लिया. चोर को पकड़ने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. तब तक ग्रामीणों ने चोर को एक खंभे से बांध दिया और उसे पकड़ कर पुलिस का इंतजार करने लगें. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 14, 2023, 2:29 PM IST

बेतिया: बिहार के बेतिया में चोरीकी वारदात सामने आई है. जहां ग्रामीणों ने रंगे हाथ चोर को चोरी करते हुए पकड़ लिया है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी है. ग्रामीण चोर को बंधक बना पुलिस का इंतजार कर रहे हैं. वो असमंजस में पड़ गए हैं कि आखिर इस चोर का वो क्या करें. पुलिस को सूचना देने के बाद भी वो चोर को लेने गांव में नहीं आ रही. घटना योगा पट्टी थाना अंतर्गत गजना बैसिया गांव की है.

ग्रामीणों ने चोर को बनाया बंधक: आज सुबह एक चोर घर में मोबाइल चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया. बता दें कि चोर लगातार किसी न किसी के घर से मोबाइल और पैसे की चोरी करता रहता था. आज ग्रामीणों ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया. चोर को सुबह 7:00 बजे पकड़ा गया और पुलिस को सूचना दी गई लेकिन पुलिस कापी देर तक नहीं पहुंची.

ग्रमीणों में आक्रोश: वहीं ग्रामीणों में इस बात को लेकर पुलिस के खिलाफ आक्रोश है कि एक तो पुलिस की रात्रि गश्ती नहीं हो रही है. साथ ही रंगे हाथ चोर को पकड़ने पर भी पुलिस समय से नहीं पहुंच रही है. चोर की पहचान किशन देव कुमार के रूप में हुई है. जो मोबाइल, पैसे और घरों में रखे सामानों की लगातार चोरी करता था. गांव के लोग इस चोर से काफी परेशान थे और आज रंगे हाथ पकड़ लेने के बाद भी परेशान हैं क्योंकि अब ग्रामीण इस चोर का क्या करें.

पढ़ें-Bettiah News: थाने से महज 100 गज की दूरी पर कई दुकानों में चोरी, योगापट्टी थाने के गश्ती दल पर उठा सवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details