बगहा : बिहार के बगहा में ग्रामीणों ने सारी हद पार करते हुए सरेआम बेरहमी से एकमहिला की पिटाईकर दी. महिला पर ग्रामीणों ने चोरी का आरोप लगाया था. महिला की पिटाई करते हुए किसी ने उसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो देखने के बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. यह घटना लौकरिया थाना क्षेत्र के नारायणगढ़ गांव की बताई जा रही है.
ग्रामीणों ने की महिला की बेरहमी से पिटाई : नारायणगढ़ में चोरी के आरोप में एक महिला को गांव वालों ने बंधक बना लिया. इसके बाद उसकी जमकर पिटाई शुरू कर दी. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला को पहले ग्रामीणों ने लात घूसों से पीटा. इसके बाद बेरहमी से लाठी और डंडे से पीटने लगे. पिटाई के दौरान लगातार महिला चीखती चिल्लाती रही, रहम की भीख मांगती रही. फिर भी किसी का दिल नहीं पसीजा और तो और लोग उसे और ज्यादा पीटने की बात करते रहे.
महिला पर लगाया चोरी का आरोप :मिली जानकारी के मुताबिक महिला पर गांव के प्रकाश चौधरी के घर में घुसकर चोरी करने और फिर उसके बाद साधु चौधरी के घर भी चोरी की नीयत से घुसने का आरोप लगाया गया. इसके बाद लोगों ने उसे पकड़ लिया. आरोपी महिला के पास से चाबी का एक गुच्छा भी मिला है.इसके बाद लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. फिर क्या था लोगों महिला को बंधक बनाकर उसकी बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी.