बेतिया में झपट्टामार दो बदमाशों को ग्रामीणों ने खदेड़कर पकड़ा, पहले पीटा फिर बाइक को फूंका - Snatchers Beaten In Bettiah
Snatchers Beaten In Bettiah: बेतिया में झपट्टामार गिरोह के दो बदमाशों को ग्रामीणों ने धर-दबोचा और उनकी जमकर पिटाई की. दोनों बाइक सवार बदमाश एक युवक को फोन छीन कर भाग रहे थे, इसी दौरान ग्रामीणों ने उनको पकड़ लिया. आगे पढ़ें पूरी खबर.
![बेतिया में झपट्टामार दो बदमाशों को ग्रामीणों ने खदेड़कर पकड़ा, पहले पीटा फिर बाइक को फूंका Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17-12-2023/1200-675-20287419-thumbnail-16x9-bet.jpg)
Etv Bharat
Published : Dec 17, 2023, 7:56 AM IST
बेतिया:बिहार के बेतिया में झपट्टामार बाइक सवार दो बदमाशों को ग्रामीणों ने खदेड़कर पकड़ा और उनकी जमकर धुनाई की. ग्रामीण उतने पर भी नहीं माने और आक्रोशित लोगों ने उनकी बाइक में आग लगा दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह अक्रोशित लोगों से दोनों युवकों को छुड़ाया और अपने कब्जे में लेकर उन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करया है. जहां दोनों का इलाज चल रहा है.