बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bagaha Crime : बिहार में शराबबंदी कानून बना मजाक, नशे में धुत होकर सो रहे रेलवे बुकिंग क्लर्क का वीडियो वायरल - नशे में धुत्त रेलवे बुकिंग क्लर्क

बिहार में शराबबंदी मजाक बनकर रह गया है. ताजा मामला बगहा का है. जहां एक रेलवे बुकिंग क्लर्क नशे में धुत होकर आफिस में सोया हुआ था. उसे होश ही नहीं था कि यात्रियों को टिकट भी देना है. यात्रियों ने स्टेशन पर हंगाम किया और बुकिंग क्लर्क का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. पढ़े पूरी खबर...

नशे में धुत्त रेलवे बुकिंग क्लर्क
नशे में धुत्त रेलवे बुकिंग क्लर्क

By

Published : Jul 6, 2023, 4:01 PM IST

नशे में धुत्त रेलवे बुकिंग क्लर्क

बगहा: यूं तो बिहार में शराबबंदीहै पर इसकी सच्चाई एक बार फिर सामने आयी है. बिहार के बगहा में ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जो इस कानून की पोल खोल रही है. हरिनगर रेलवे स्टेशन पर लोगों ने जमकर हंगामा किया है. इसकी वजह कोई और नहीं बल्कि रेलवे का बुकिंग क्लर्क है. जो नशे में धुत था और अर्धनग्न अवस्था में रेलवे बुकिंग आफिस में सोया हुआ था. जिससे यात्रियों को काफी परेशनी हुई, कई लोगों को बिना टिकट के ही जाना पड़ा. घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ये भी पढ़ें:Bagaha News: शराब के नशे में VTR रेंजर, फॉरेस्टर और कर्मी गिरफ्तार.. पुलिसकर्मियों से हाथापाई का आरोप


यात्रियों को बिना टिकट करनी पड़ी यात्रा:हरिनगर रेलवे टिकट बुकिंग क्लर्क का नशे में धुत होकर ड्यूटी करने का वीडियो वायरल हो रहा है. रेलवे बुकिंग क्लर्क की लापरवाही के कारण सैकड़ों यात्रियों को टिकट नहीं मिला. जिसके कारण यात्री बिना टिकट यात्रा करने को मजबूर हो गए. बताया जा रहा है कि हरिनगर रेलवे स्टेशन पर कार्यरत टिकट बुकिंग क्लर्क रोशन सिंह नशे की हालत में अर्धनग्न अवस्था में ड्यूटी के दौरान सोया हुआ था. यात्रियों के शोर मचाने के बाद भी बुकिंग क्लर्क ड्यूटी पर नहीं लौटा.

यात्रियों ने बनाया वीडियो:यात्रियों में उस समय अफरातफरी मच गई जब रेलवे बुकिंग काउंटर पूरा खाली पड़ा हुआ था. टिकट के लिए यात्री परेशान थे. वहीं बुकिंग क्लर्क नशे की हालत में आफिस के टेबल पर सोया हुआ था. काफी शोर मचाने के बाद भी बुकिंग क्लर्क नहीं उठा तो वहां मौजूद यात्रियों ने उसका वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बताया जा रहा है कि सुबह हरिनगर टिकट बुकिंग काउन्टर पर सैकड़ों यात्री गोरखपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन का टिकट लेने के लिए कतार में खड़े रहे, लेकिन ड्यूटी पर उपस्थित बुकिंग क्लर्क रोशन सिंह नशे में धुत होकर सोता रहा. रेलवे की लापरवाही के कारण घंटों यात्री परेशान रहे. यात्रियों ने रेल प्रशासन से मामले में कार्रवाई की मांग की है.


"वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है की टिकट काउंटर पर ही बुकिंग क्लर्क अर्धनग्न हालत में सोया हुआ है. जब यात्री वीडियो बनाने के क्रम में उसे जगाते हैं, तब उसकी नींद खुलती है. वह बोलने के हालत में भी नहीं है."- इश्तियाक अली, यात्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details