बगहा: बिहार के बगहा से यूपी पुलिस ने महिला को गिरफ्तार किया. यूपी पुलिस ने दारोगा के पोस्ट पर बहाली कराने को लेकर बिहार के बगहा स्थित बरवल गांव में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने आरोपी महिला सीमा देवी को गिरफ्तार कर लिया. जबकि उसका पति जितेंद्र बैठा पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया. दरअसल, पूरा मामला यूपी के महाराजगंज जिले से जुड़ा है. यहां दारोगा के पद पर बहाली के लिए बगहा के पटखौली ओपी थाना अंतर्गत बरवल निवासी जितेंद्र बैठा और उसकी पत्नी सीमा देवी ने दर्जनों अभ्यर्थियों से भारी भरकम रकम वसूली थी.
दारोगा में बहाली के नाम पर वसूली थी राशि : लिहाजा यूपी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की और फिर आरोपी पति पत्नी को गिरफ्तार करने बगहा पहुंची थी. पटखौली थाना प्रभारी नितेश कुमार ने बताया कि ओपी क्षेत्र के बरवल निवासी जितेंद्र बैठा व सीमा देवी पर यूपी के महाराजगंज में दारोगा बहाली मामले में फर्जीवाड़ा करने एवं दारोगा बहाली के अभ्यर्थियों से बहाली के नाम पर रुपया वसूलने का मामला दर्ज था.