बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दारोगा बहाली में फर्जीवाड़ा, यूपी पुलिस ने युवती को बगहा से किया गिरफ्तार, दर्जनों अभ्यर्थियों से वसूली थी रकम - यूपी पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार

यूपी पुलिस और बगहा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दारोगा बहाली में फर्जीवाड़ा करने वाली महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं आरोपी महिला का पति अभी फरार है. पति-पत्नी ने यूपी के महाराजगंज में दर्जनों अभ्यर्थियों से दारोगा बहाली के नाम पर रकम वसूली थी. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 26, 2023, 8:57 PM IST

बगहा: बिहार के बगहा से यूपी पुलिस ने महिला को गिरफ्तार किया. यूपी पुलिस ने दारोगा के पोस्ट पर बहाली कराने को लेकर बिहार के बगहा स्थित बरवल गांव में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने आरोपी महिला सीमा देवी को गिरफ्तार कर लिया. जबकि उसका पति जितेंद्र बैठा पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया. दरअसल, पूरा मामला यूपी के महाराजगंज जिले से जुड़ा है. यहां दारोगा के पद पर बहाली के लिए बगहा के पटखौली ओपी थाना अंतर्गत बरवल निवासी जितेंद्र बैठा और उसकी पत्नी सीमा देवी ने दर्जनों अभ्यर्थियों से भारी भरकम रकम वसूली थी.

दारोगा में बहाली के नाम पर वसूली थी राशि : लिहाजा यूपी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की और फिर आरोपी पति पत्नी को गिरफ्तार करने बगहा पहुंची थी. पटखौली थाना प्रभारी नितेश कुमार ने बताया कि ओपी क्षेत्र के बरवल निवासी जितेंद्र बैठा व सीमा देवी पर यूपी के महाराजगंज में दारोगा बहाली मामले में फर्जीवाड़ा करने एवं दारोगा बहाली के अभ्यर्थियों से बहाली के नाम पर रुपया वसूलने का मामला दर्ज था.

पत्नी गिरफ्तार, पति फरार : इस मामले की जांच को लेकर मंगलवार को महाराजगंज कोतवाली थाने की पुलिस पटखौली ओपी पहुंची थी. सूचना के आधार पर पटखौली पुलिस व यूपी पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से बरवल में छापेमारी की गई. इस दौरान जितेंद्र बैठा की पत्नी सीमा देवी को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं उसका पति जितेंद्र बैठा अभी पुलिसिया पकड़ से फरार है.

"गिरफ्तार सीमा देवी को यूपी पुलिस पूछताछ के लिए यूपी ले गई है. मुख्य आरोपी जितेंद्र यूपी में दारोगा बहाली के नाम पर दर्जनों अभ्यर्थियों से रुपये की वसूली कर रुपया अपने पत्नी सीमा व अपने साला के खाते में मंगाता था."-नितेश कुमार, थाना प्रभारी, पटखौली

ये भी पढ़ें :Bagaha News: यूपी से ऑटो के जरिये बिहार में हो रही तस्करी, शराब के साथ महिला समेत 3 तस्कर गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details