बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bagaha News: गैर निबंधित अल्ट्रासाउंड सेंटर सील, संचालकों पर FIR दर्ज - Bagaha News

बगहा में बिना निबंधन के संचालित एक अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील कर दिया गया. साथ ही इसके संचालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पिछले दो दिनों से बगहा में गैर निबंधित अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापा मारा जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 13, 2023, 11:06 PM IST

बगहा:बिहार के बगहा में लगातार दूसरे दिन अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर छापेमारी जारी रही. इस दौरान एक अल्ट्रासाउंड सेंटर सील कर दिया गया. इस कार्रवाई के बाद इलाके के अवैध अल्ट्रासाउंड संचालकों में हड़कंप मच गया है. बता दें कि यह कार्रवाई सिविल सर्जन और एसडीएम बगहा के आदेश पर की गई है. बगहा अनुमंडल क्षेत्र में अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालित होने की शिकायत मिलने के बाद स्वास्थ्य महकमा और प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें: Jehanabad News: अवैध अल्ट्रासाउंड केंद्र का भंडाफोड़, यहां बताया जाता था बच्चे का लिंग, लाखों रुपये बरामद

गैर निबंधित पाया गया अल्ट्रासाउंड सेंटर: इसी कड़ी में लगातार दूसरे दिन अवैध अल्ट्रासाउंड केंद्रों के संचालन पर अंकुश लगाने की लिहाज से टीम बनाकर छापेमारी की गई. बगहा दो के सीओ दीपक कुमार को दंडाधिकारी के तौर पर भेजा गया. इस टीम में अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ केबीएन सिंह और स्थानीय लौकरिया थाना की पुलिस शामिल रही. टीम ने आज थरूहट की राजधानी और मेडिकल हब कहे जाने वाले हरनाटांड़ में छापेमारी की. इस दौरान टीम सबसे पहले मां विंध्यवासिनी अल्ट्रासाउंड केंद्र पर पहुंची.

संचालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज: जांच के दौरान अल्ट्रासाउंड का निबंधन पत्र नहीं पाया गया. साथ ही सरकार के मानकों के हिसाब से कई कमियां पाई गई. लिहाजा उक्त अल्ट्रासाउंड केंद्र को तत्काल सील कर दिया गया. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ केबीएन सिंह ने बताया कि सिविल सर्जन और एसडीएम बगहा के निर्देश पर पुलिस, सीओ और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी की. उनके साथ डॉ तारिक नदीम भी मौजूद रहे. जांच के क्रम में मां विंध्यवासिनी अल्ट्रासाउंड हरनाटांड़ को गैर निबंधित पाया गया. लिहाजा उसे सील कर संचालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. साथ ही वरीय पदाधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है.

"सिविल सर्जन और एसडीएम बगहा के निर्देश पर पुलिस, सीओ और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी की. उनके साथ डॉ तारिक नदीम भी मौजूद रहे. जांच के क्रम में मां विंध्यवासिनी अल्ट्रासाउंड हरनाटांड़ को गैर निबंधित पाया गया. लिहाजा उसे सील कर संचालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. साथ ही वरीय पदाधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है"- डॉ के बी एन सिंह, अस्पताल उपाधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details