बेतियाः बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में साढ़े चार किलो गांजा के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया. मानपुर पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में यह कामयाबी मिली है. इंडो- नेपाल बॉर्डर पर नेपाल से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने के दौरान दोनों तस्करों को गिरफ्तार किया गया. दोनों बाइक से आ रहे थे. पुलिस ने गांजा के साथ उनकी बाइक को भी जब्त कर लिया है. मामले में पुलिस लंबी पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई कर रही है.
क्या है मामला: मामला इंडो नेपाल बॉर्डर स्थित मानपुर थाना का है. मानपुर पुलिस और एसएसबी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए साढ़े चार किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार गांजा तस्कर की पहचान सहोदरा थाना क्षेत्र के बनबैरिया निवासी जगन सहनी और सहोदरा थाना के ही परसौनी गांव निवासी करन कुमार के रूप में हुई है.
गुप्त सूचना पर कार्रवाईः मानपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार चौधरी और एसएसबी बीओपी के इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि देर शाम गुप्त सूचना मिली कि तस्कर गांजा की खेप लेकर नेपाल से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने की फिराक में हैं. जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए सूचना दिए गए जगह पर पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम पहुंची. नाका लगा दिया गया.