बेतिया: बिहार के बेतिया में अपराधी दिनदहाड़े वारदात को अंजाम देते नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में एसपी कार्यालय से महज 200 मीटर की दूरी पर बाइक सवार बदमाशों ने 2 लाख 10 हजार रुपया महिला से छिनतई की और फरार हो गए. नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े शहर के बीचों-बीच इस घटना को अंजाम दिया है. महिला आईसीआईसी बैंक से पैसा निकाल कर अभी बैंक के गेट पर ही पहुंची थी कि बाइक पर सवार दो बदमाशों ने झपट्टामारकर महिला की पर्स को खींच लिया और मौके से फरार हो गए.
पढ़ें-बेतिया में सीएसपी संचालक से डेढ लाख रुपए की लूट, अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए की फायरिंग
बेटे के लिए कॉलेज फीस निकालने गई थी महिला: घटना नगर थाना क्षेत्र मोहर्रम चौकी की है. जहां दिनदहाड़े एक महिला से बदमाशों ने 2 लाख 10 हजार छीन लिया. पीड़ित महिला रीना देवी पति हरिकृष्ण प्रसाद कुशवाहा बैरिया थाना क्षेत्र पुजहा पटजीरवा की बताई जा रही है. पीड़ित महिला रीता देवी ने बताया कि उनका बेटा चंडीगढ़ में पढ़ाई करता है. उसी के फीस के लिए वह बैंक से पैसे निकाल कर घर जा रही थी. तभी पल्सर बाइक से दो नकाबपोश बदमाश आए और महिला से पैसे से भरा पर्स छीनकर शहर की तरफ फरार हो गए.
"मैं अपने बेटे की कॉलेज फीस के लिए बैंक से पैसे निकालकर गेट के बाहर पहुंची थी कि दो नाकाबपोश बदमाशों ने मेरे से छिनतई की घटना को अंजाम दिया. मेरे बैग फीस के 2 लाख 10 हजार रुपये थे, जिसे लेकर बदमाश फरार हो गए."-रीना देवी, पीड़ित महिला
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस: वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर नगर थाना पुलिस पहुंच गई और मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है. सीसीटीवी की मदद से बदमाशों की पहचान कने की कोशिश की जा रही है. महिला के आवेदन पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. हालांकि सवाल उठ रहा है कि कैसे बदमाशों को पता चला कि महिला मोटी रकम लेकर बैंक से बाहर निकल रही है.