मोतिहारीःबिहार के मोतिहारीमें पुलिस ने चार अपराधी को गिरफ्तार किया है. इस गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने केसरिया थाना क्षेत्र से ट्रक समेत लूटे गए 12 टन छड़ की बरामदगी की है और एक लूटेरा को गिरफ्तार किया है. वहीं पिपरा थाना क्षेत्र से दो अपराधियों को एक देसी कट्टा,एक जिंदा कारतूस और एक बिना नंबर की बाइक के साथ गिरफ्तार किया. इसके अलावा मोबाइल टावर से बैट्री चुराने वाले गिरोह के चोर को एक पिकअप और चोरी के बैट्री के साथ गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें: मोतिहारी में लूट के पांच घंटे भीतर दो लुटेरे गिरफ्तार, लूटी गई सामग्री के साथ कई हथियार बरामद
मोतिहारी में ट्रक लूटकांड का खुलासा:एसपी कान्तेश कुमार ने कहा कि केसरिया थाना क्षेत्र के महम्मदपुर चौक के समीप एसएच 74 से अपराधियों ने ट्रक समेत 12 टन दस किलो छड़ लूट लिया था. जिस घटना के संबंध में केसरिया थाना में एक कांड दर्ज कराया गया था. चकिया डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में केसरिया थाना की पुलिस ने ट्रक समेत लूटे गए छड़ को बरामद कर एक अपराधी को गिरफ्तार किया है.
दो अपराधी देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार:वहीं पिपरा थाना क्षेत्र के चिंतावनपुर मंगलवारी बाजार के पास से स्थानीय दुकानदार से लूटपाट करते पुलिस गश्ती दल ने दो अपराधियों को देसी कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. इसके अलावा मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गजपुरा से मोबाइल टावर से बैट्री चुराने वाले एक चोर को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने की अपराधियों की पहचान: ट्रक से लूट कांड में गिरफ्तार की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अंगेश कुमार के रूप में की गई. वहीं पिपरा थाना क्षेत्र के चिंतावनपुर गांव से लूटपाट के दौरान गिरफ्तार अपराधियों में राजन कुमार और कुंदन कुमार शामिल है. इसके अलावा मोबाइल बैट्री चोरी करने वाले गिरोह का गिरफ्तार सदस्य की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गजपुरा का रहने वाला पप्पू कुमार के रूप में की गई.
"मोतिहारी के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चार अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस ने केसरिया थाना क्षेत्र से ट्रक समेत लूटे गए 12 टन छड़ की बरामदगी के साथ लूटेरा को भी गिरफ्तार कर लिया है. सभी अपराधियों से पूछताछ की जा रही है."-कान्तेश कुमार, एसपी