बगहा: बिहार में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन सड़क हादसों में किसी ना किसी की जान जा रही है. ताजा मामला बिहार के पश्चिम चंपारण से सामने आ रहा है. जहां बगहा में 24 घंटे के अंदर तीन लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई है.
आपस में चचेरे भाई थे दोनों:मिली जानकारी के अनुसार, बगहा में एक ही परिवार के दो युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. घटना सोमवार रात की है. मृत युवक की पहचान नौरंगिया थाना के नौरंगिया गांव निवासी नंदलाल राम के पुत्र जितेंद्र राम (20) और बैद्यनाथ राम के पुत्र पवन कुमार (20) के रूप में हुई है. दोनों आपस में ममेरे–फुफेरे भाई हैं. वहीं घायल की पहचान सरवन राम के पुत्र महेंद्र कुमार (20) के रूप में की गई है. महेंद्र जितेंद्र का चचेरा भाई है.
जिगरी दोस्त थे तीनों:परिजनों ने बताया कि दीपावली के एक दिन पहले गुजरात के भावनगर से कमा कर तीनों लौटे थे. सोमवार की देर शाम हरनाटांड़ जा रहे थे. तभी एक ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार तीनों युवक को रौद दिया, जिसमें दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि तीसरा जिंदगी और मौत के बीच अस्पताल में जूझ रहा है. घटना के बाद परिजनों में चीख पुकार मची है. वहीं गांव के दो युवकों की मौत से पूरा गांव गमगीन है.