बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bettiah Crime: 7 साल के मासूम को मार डाला, जमीन विवाद में ली जान.. चाचा-चाची समेत 3 गिरफ्तार - बेतिया न्यूज

बेतिया में 7 साल के बच्चे की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने बच्चे की हत्या मामले में उसके ही चाचा-चारी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद सभी को जेल भेज दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर

7 वर्षीय बच्चे की हत्या के मामले में तीन गिरफ्तार
7 वर्षीय बच्चे की हत्या के मामले में तीन गिरफ्तार

By

Published : Jul 8, 2023, 1:37 PM IST

Updated : Jul 8, 2023, 1:46 PM IST

बेतियाःबिहार के बेतिया में एक 7 वर्षीय बच्चे की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल नौतन के धुमनगर में शुक्रवार को दो भाइयों के बीच चल रहे विवाद में 7 वर्षीय बच्चे की चाकू से वार कर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ेंःBettiah News: दो भाई के जमीनी विवाद में 7 वर्षीय बच्चे को लगी चाकू, अस्पताल ले जाने के दौरान हुई मौत

बेतिया में सात साल के मासूम की हत्या : बता दें कि नौतन थाना क्षेत्र के धुमनगर नोनी अरवा टोला वार्ड नंबर 9 में जमीन विवाद को लेकर दो भाई संजय राम और पन्नालाल राम आपस में भिड़ गए. जिसमें पन्नालाल राम ने संजय राम पर धारदार हथियार से वार कर घायल कर दिया. संजय राम के 7 वर्षीय पुत्र शालू कुमार पर भी धारदार हथियार से वार कर उसे भी घायल कर दिया गया.

बच्चे की हत्या मामले में तीन गिरफ्तारःवहीं, घायल शालू कुमार की इलाज के दौरान बेतिया जीएमसीएच में मौत हो गई थी, जिसके बाद उस मामले में नौतन पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. जिन्हें मेडिकल जांच के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.


पिता मां और बेटा गिरफ्तारःबेतिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महताब आलम ने बताया कि नौतन धुमनगर नोनीअरवा टोला वार्ड नंबर 9 में 7 वर्षीय बच्चे की हत्या मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें पन्नालाल, उसकी पत्नी और उसके बेटे की गिरफ्तारी की गई है.

"7 साल के एक बच्चे को धारदार हथियार से मारा गया था. बच्चे की बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई. जमीन विवाद को लेकर घटना हुई था. उसी मामले में पन्नालाल उसकी पत्नी और बेटे को गिरफ्तार किया गया है"- महताब आलम, सदर एसडीपीओ

Last Updated : Jul 8, 2023, 1:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details