बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में सड़क हादसा, साइकिल से स्कूल जा रहे छात्रों को पिकअप ने रौंदा, एक की मौत

Road Accident In Motihari: मोतिहारी में सड़क हादसे में एक छात्र की मौत हो गई. छात्र साइकिल से स्कूल जा रहा था. तभी तेज रफ्तार पिकअप ने छात्र को रौंद दिया. इस हादसे में एक और छात्र घायल हो गया है, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 23, 2023, 8:04 PM IST

मोतिहारी: बिहार में सड़क हादसों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. परिवाहन नियमों का पालन नहीं करने से लगातार मौत ही खबर सामने आ रही है. ताजा मामला बिहार के मोतिहारी से सामने आ रही है. जहां जिले के तुरकौलिया थाना क्षेत्र में साइकिल से स्कूल जा रहे छात्र को अनियंत्रित पिकअप ने कुचल दिया.

लोगों ने वाहन को किया क्षतिग्रस्त:इस घटना में एक छात्र की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि दूसरा छात्र गंभीर रुप से घायल है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पिकअप ड्राइवर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. साथ ही वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर आगजनी कर रोड जाम कर दिया. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घंटों मशक्कत के बाद जाम को हटाया.

घटना में जमशेद की मौत: मिली जानकारी के अनुसार, तुरकौलिया थाना क्षेत्र के बैरिया बाजार निवासी जमशेद आलम और राहुल कुमार साइकिल से स्कूल जा रहे थे. उसी दौरान अरेराज की तरफ से तेज रफ्तार पिकअप ने दोनों को कुचल दिया. इस घटना में जमशेद की मौत हो गई. जबकि राहुल जख्मी हो गया. ग्रामीणों का आरोप है कि पिकअप चालक शराब के नशे में था.

आधा घंटा बाद पहुंची पुलिस: मृतक के भाई ने बताया कि घटना की सूचना दिए जाने के आधा घंटा बाद पुलिस पहुंची. लेकिन मौके पर पहुंचने के बाद छात्र का शव को वही छोड़कर पुलिस ड्राइवर को लेकर थाना पर चली गई. जिस कारण लोग आक्रोशित हो गए और पिकअप में तोड़फोड़ किया. सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा कर जाम खत्म कराया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया.

"सूचना मिली है कि पिकअप ने साइकिल सवार दो छात्रों को रौंद दिया था. इस हादसे में एक छात्र की मौत हो गई है. जबकि एक छात्र घायल है. फिलहाल हमने पिकअप को जब्त कर लिया है. ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है." - अनिल कुमार, तुरकौलिया थानाध्यक्ष

इसे भी पढ़े- Road Accident In Motihari: ट्रक ने स्कूली छात्र को कुचला, मौत से नाराज परिजनों ने 5 घंटे NH किया जाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details