बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा में मामूली विवाद में युवक के पेट में गोदा चाकू, GMCH में चल रहा इलाज, आरोपी गिरफ्तार - Bagaha Young Man Stabbed

Bagaha Young Man Stabbed: बिहार के बगहा में चाकूबाजी में एक युवक घायल हो गया है. पुलिस ने मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. युवक को गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से GMCH रेफर कर दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

बगहा में चाकूबाजी
बगहा में चाकूबाजी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 10, 2024, 7:12 PM IST

बगहाः बिहार के बगहा में चाकूबाजी की घटना सामने आई है. एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है, जिसका इलाज जीएमसीएच में चल रहा है. घटना जिले के रामनगर के बेलागोला चौक की है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है.

लोगों ने आरोपी को पकड़ाः जख्मी की पहचान महुई निवासी सदाम हुसैन के रुप में हुई है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सद्दाम अपने निजी काम से रामनगर आया था. इसी बीच बाजार में एक युवक से विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी युवक ने चाकू निकाल कर उसके पेट में गोद दिया. इसके बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया.

'मानसिक रूप से बीमार है आरोपी': संयोग से पुलिस की गाड़ी कुछ दूरी पर गश्त कर रही थी. लिहाजा तुरंत मौके पर पहुंच कर आरोपी को अपने कब्जे में ले लिया. गिरफ्तार युवक की पहचान रामनगर थाना क्षेत्र के डैनमरवा निवासी आजम मिया के पुत्र एकबाल मिया के रुप में हुई है. बताया जा रहा है कि वह मानसिक रूप से बीमार है. हालांकि इस मामले को लेकर भी पुलिस जांच कर रही है.

पेट में चाकू से वार किया:जख्मी युवक का इलाज करने वाले डॉक्टर राजेश कुमार ने बताया कि युवक के पेट में चाकू से वार किया गया है. प्राथमिक उपचार के बाद उस युवक को बेहतर इलाज कराने के लिए जीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. थानाध्यक्ष अनंत राम ने बताया कि आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है.

"घटना की जानकारी मिली है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के परिजनों का कहना है कि वह मानसिक रूप से बीमार है. पूछताछ की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी."-अनंत राम, थानाध्यक्ष

यह भी पढ़ेंःGopalganj News: CRPF से सस्पेंड पिता ने RPF सब इंस्पेक्टर बेटे को चाकू घोंपा, वजह जानकर आप भी होंगे हैरान

ABOUT THE AUTHOR

...view details