बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bettiah News: SSB 44वीं बटालियन के जवान ने की आत्महत्या, घरेलू विवाद को लेकर खुद को मारी गोली - Bihar News

इंडो-नेपाल सीमा पर एसएसबी के जवान ने आत्महत्या कर ली. ड्यूटी से आने के बाद एक जवान ने खुद को गोली से उड़ा लिया. आत्महत्या की वजह घरेलू विवाद बताया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

बेतिया में एसएसबी जवान ने की आत्महत्या
बेतिया में एसएसबी जवान ने की आत्महत्या

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 7, 2023, 11:04 AM IST

बेतिया: बिहार के बेतिया में एसएसबी की 44वीं बटालियन के जवान ने आत्महत्या कर ली. घटना पश्चिमी चंपारण जिले के इंडो नेपाल बॉर्डर भिखनाठोरी की है. जहां नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवान ने आत्महत्या कर ली. एसएसबी जवान ने खुद को गोली से उड़ा लिया. इस घटना के बाद कैंप में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

ये भी पढ़ें- औरंगाबाद: CRPF जवान ने की आत्महत्या, पत्नी से हुआ था विवाद

एसएसबी जवान ने की आत्महत्या: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जवान सुबह तीन से पांच बजे तक ड्यूटी पर तैनात था. सुबह करीब पांच बजे वह ड्यूटी कर अपने बैरक में पहुंचा और खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के पीछे घरेलू विवाद बताया जा रहा है. मृत जवान का नाम जगदीश बतनी है. जो आंध्र प्रदेश के सिरिका कुलम जिला का रहने वाला था.

आंध्र प्रदेश का रहने वाला था जवान: घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भीखनाठोड़ी बीओपी पर एसएसबी के अधिकारी पहुंचे. वहीं जवान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेजा गया. जहां पोस्टमार्टम होने के बाद उसके पार्थिक शरीर को पैतृक घर आंध्र प्रदेश के सिरिका कुलम भेज दिया गया है. परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी गई है.

घरेलू विवाद से परेशान था जवान: बताया जाता है कि घरेलू विवाद को लेकर एसएसबी जवान काफी परेशान रहता था. रात में उसकी ड्यूटी लगी थी. जहां से वह सुबह अपने बैरक में लौटा और अपनी बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर लिया. मौके पर मौजूद जवान तुरंत उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने जवान को मृत घोषित कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details