बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में तेज रफ्तार हाइवा ने बैलगाड़ी में मारी टक्कर, अधेड़ की मौत, दो बैलों की भी गई जान - सड़क हादसे में अधेड़ की मौत

Road Accident In Motihari: मोतिहारी में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि दो बैलों ने भी हादसे में दम तोड़ दिया. हादसा जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में हुआ. जहां तेज रफ्तार हाइवा ने बैलगाड़ी में टक्कर मार दी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 22, 2023, 12:18 PM IST

मोतिहारीःबिहार केपूर्वी चंपारण जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है. अहले सुबह हाइवा ने बांस लेकर मोतिहारी आ रही बैलगाड़ी में टक्कर मार दी. इस घटना में बैलगाड़ी चालक और दो बैल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, एक व्यक्ति गंभीर रुप से जख्मी हो गया. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

लोगों ने किया सड़क जाम: घटना के बाद पहुंचे स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया था. इसकी जानकारी मिलते ही मुफ्फसिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया. मृतक की पहचान मच्छहां गांव के रहने वाले हकीम प्रसाद के रुप में हुई है. वहीं जख्मी अवधेश राम का इलाज चल रहा है. वह हकीम प्रसाद का मजदूर था. घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अगरवा मसान चौक के पास की है.

तेज रफ्तार हाइवा ने मारी टक्कर:मिली जानकारी के अनुसार, हकीम प्रसाद प्रत्येक दिन बैलगाड़ी से बांस लेकर मोतिहारी आकर उसे बेचा करते थे. शुक्रवार को भी वह बैलगाड़ी पर बांस लेकर अपने मजदूर अवधेश राम के साथ मोतिहारी आ रहे थे. तभी पीछे से तेज रफ्तार हाइवा ने बैलगाड़ी में टक्कर मार दी, जिस घटना में हकीम प्रसाद और उनके दो बैलों की मौत हो गई.

"हकीम प्रसाद एक अन्य किसान के साथ रोज की तरह बैलगाड़ी पर बांस लादकर मोतिहारी जा रहा था. वह रास्ते में पेशाब करने के लिए सड़क किनारे बैलगाड़ी खड़ा कर गया था. उसी दौरान पीछे से आ रही मिट्टी ढ़ोने वाले हाइवा ने बैलगाड़ी में टक्कर मार दिया, जिससे हाइवा पलट गया. इस घटना में हकीम प्रसाद की मौत हो गई." - राजू बैठा, मुखिया, गोढ़वा पंचायत

हाइवा ड्राइवर मौके से फरार:जबकि मजदूर अवधेश राम जख्मी हो गया. टक्कर मारने के बाद हाइवा पलट गई और ड्राइवर फरार हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और मुआवजा की मांग को लेकर मोतिहारी-पकड़ीदयाल रोड को जाम कर दिया. जानकारी मिलने पर मुफ्फसिल थाना पहुंची और मृतक के शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

"घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया. शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हाइवा का ड्राइवर फरार है. उसकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है. हाइवा घटनास्थल पर ही पलटा हुआ है, जिसके लिए चौकीदार को प्रतिनियुक्त कर उसे जब्त कर लिया गया है. वाहन पर थाने पर लाया जाएगा." - पंकज कुमार, मुफ्फसिल थाना प्रभारी, मोतिहारी

इसे भी पढ़े- VTR में जंगल सफारी की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, 6 पर्यटक सहित ड्राइवर और गाइड जख्मी

ABOUT THE AUTHOR

...view details