मोतिहारीःबिहार के मोतिहारीपुलिस को बड़ी सफलता मिली है.एसएसबी जवान की हत्या मामले में पुलिस ने 12 घंटे के अंदर एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार लिया है. एसएसबी जवान की हत्या मामले में पुलिस ने शामिल शूटर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शूटर के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्तौल और तीन जिन्दा कारतूस बरामद किया है. गिरफ्तार शूटर की पहचान चिरैया थाना क्षेत्र का रहने वाला सुरेश कुमार के रूप में की गई है.
Motihari News: 12 घंटे के अंदर के SSB जवान हत्याकांड का शूटर गिरफ्तार, हथियार और कारतूस बरामद
मोतिहारी में लूटपाट के दौरान एसएसबी जवान की हत्या मामले में पुलिस शूटर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 12 घंटे के अंदर एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार लिया है. पुलिस उसके पास से एक देसी पिस्तौल और तीन जिन्दा कारतूस बरामद किया है. पढ़ें पूरी खबर...
Published : Sep 12, 2023, 10:31 PM IST
मोतिहारी में SSB जवान हत्याकांड का शूटर गिरफ्तार:एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि एसएसबी हत्याकांड में सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था. गठित एसआईटी ने चिरैया के लालबेगिया गांव में छापेमारी कर अपराधी को देसी कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधी ने पूछताछ में एसएसबी जवान को हथियार से गोली मारने की बात स्वीकार की.
लूटपाट के दौरान मार दी थी गोली: बता दें कि चिरैया थाना क्षेत्र के नया टोला के पास छह और सात सितंबर की रात में लूटपाट करने वाले अपराधियों ने एसएसबी जवान धर्मेंद्र कुमार की गोली मार हत्या कर दी थी. मृत एसएसबी जवान अपने भाई के साथ मां का इलाज कराकर बाइक से घर लौट रहे थे. उसी दौरान चिरैया थाना क्षेत्र के नया टोला के पास अपराधियों ने उनलोगों की बाइक को घेरकर लूटपाट करने की कोशिश की. विरोध करने पर अपराधियों ने धर्मेंद्र को गोली मार दी थी. मोतिहारी निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था.
"एसएसबी जवान की हत्या मामले में पुलिस ने 12 घंटे के अंदर एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार लिया है. वह चिरैया थाना क्षेत्र के रहने वाला है. उसने गोली मारने की बात स्वीकार कर ली है." -कान्तेश कुमार मिश्रा, एसपी