बेतिया : बिहार के बेतिया में हत्या के यूं तो कई मामले सामने आते रहते हैं, लेकिन ताजा घटना रौंगटे खड़े कर देने वाला है. दरअसल, जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र के कोहरा बाजार में एक साला ने जीजा को बड़े ही बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला. इस घटना के बाद सब के जुबान पर बस एक ही सवाल था कि आखिर इस घटना के पीछे वजह क्या रही होगी, कि एक युवक ने अपनी बहन की मांग ही उजाड़ दी.
ये भी पढ़ें : Bettiah Crime News: दहेज के लिए गर्भवती महिला की हत्या, शव घर पर छोड़कर फरार हुए ससुराल वाले
लाठी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा : हत्या की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. मृतक की पहचान योगापट्टी थाना क्षेत्र जागीरहा पिपरा गांव निवासी प्रमोद राउत के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार श्रीनगर थाना क्षेत्र के कोहरा बाजार में चचेरा साला ने प्रमोद राउत को लाठी डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया है.
चाचा की जमीन हथिया लेने का था डर : मृतक के भाई नंदू राउत ने बताया कि"प्रमोद राउत के ससुर अमरिका राउत का देहांत 10 दिन पहले हो गया था. मेरे भाई के ससुर का कोई बेटा नहीं है. इस कारण ससुर के दाह संस्कार से लेकर काम क्रिया तक का खर्च मेरे भाई ने किया था. यही देख चचेरे साले को लगा कि उसके चाचा की सारी जमीन चचेरा बहनोई हथिया लेना चाहता है. इस वजह से चचेरे साले वीरेंद्र राउत ने लाठी डंडों से पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी."
"मुख्य आरोपी वीरेंद्र राउत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. परिजनों द्वारा प्राप्त आवेदन के आधार पर और लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है".- अमित कुमार, थानाध्यक्ष, श्रीनगर