बगहा:बिहार के बगहासे बड़ी खबर आ रही है. जहां जांच करने गई पुलिस के साथ लोगों ने मारपीट की गई. बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने घंटों पुलिस को बंधक बनाए रखा. इससे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में वरीय अधिकारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. जहां पुलिस ने इस मामले में नौ लोगों को हिरासत में लिया. मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. घटना रामनगर थाना क्षेत्र के खटौरी गांव की है.
ये भी पढ़ें: बगहा:मामूली विवाद में 3 मासूमों को बंधक बनाकर पीटा, जांच में जुटी पुलिस
बगहा में पुलिस से मारपीट:थानाध्यक्ष अनंत राम ने बताया जा रहा है की दो पक्षों में मारपीट हुई थी. जहां पुलिस की टीम जांच करने के लिए गई थी. तभी पुलिस की एक टीम को नामजद अभियुक्तों ने घेर लिया और हो हल्ला शुरू करने लगे. धीरे धीरे यह हो हल्ला गली गलौज तक पहुंच गई. फिर अभियुक्त पक्ष पुलिस के साथ मारपीट पर उतारू हो गए. तभी पुलिस प्राथमिकी में नामजद लोग आकर पुलिस के साथ धक्कामक्की और गाली गलौज करने लगे. पुलिस को लोगों ने घेर लिया और घंटों बंधक बनाए रखा.
नौ लोग हिरासत में:उन्होंने बताया कि जांच करने की टीम के बंधक की सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी दलबल के साथ पहुंचे तो लोग हटने लगे, लेकिन मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया की पुलिस के साथ धक्का मुक्की के मामले में 9 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
"दो पक्षों में मारपीट हुई थी. उसी मामले में पुलिस जांच करने पहुंची थी. तभी दूसरे अभियुक्त पक्ष के लोग पुलिस पर आरोप लगाकर हो हल्ला करने लगे. पुलिस हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है."-अनंत राम, थानाध्यक्ष, रामनगर