मोतिहारीःबिहार के मोतिहारीमेंतीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं. अपराधियों की गिरफ्तार पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र से की गई है. अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, पांच कारतूस और पांच मोबाइल जब्त किया है. सभी अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए थे. जिसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस ने छापेमारी कर तीनों को गिरफ्तार किया.पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें:मोतिहारी: पुलिस ने 3 हथियारबंद अपराधियों को किया गिरफ्तार, 2 भागने में सफल
मोतिहारी में तीन अपराधी गिरफ्तार:घटना के संबंध में एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पकड़ीदयाल के सिसहनी मुसौलवा में ईंट चिमनी के पास कुछ अपराधियों के इकट्ठा होने की सूचना मिली. सभी अपराधी किसी अपराध को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. सूचना मिलने के बाद पकड़ीदयाल डीएसपी सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में पकड़ीथाना थाना की टीम बनाकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. टीम ने छापेमारी कर सिसहनी मुसौलवा के पास से तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया. जिनके पास से हथियार और कारतूस बरामद हुआ है.
हत्या, डकैती और अपहरण का मामला दर्ज:उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र का रहने वाला मनोज कुमार सिंह और सचिन कुमार उर्फ ग्लूकोज के अलावा मधुबन थाना क्षेत्र का रहने वाला ध्रुव कुमार सिंह शामिल है. गिरफ्तार मनोज कुमार सिंह पर हत्या, डकैती,रंगदारी, अपहरण और 15 सीएलएक्ट के मामले दर्ज हैं.वहीं ध्रुव कुमार सिंह पर मधुबन थाना में हत्या,रंगदारी और चोरी का मामला दर्ज है.
"अपराध की योजना बनाते तीन अपराधियों को हथियार के सात गिरफ्तार किया है. सभी अपराधियों की पहचान कर ली गई है. अपराधियों पर हत्या, डकैती,रंगदारी, अपहरण और 15 सीएलएक्ट के मामले दर्ज हैं."-कान्तेश कुमार मिश्रा, एसपी