बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bagaha News: बर्थडे पार्टी के रंग में पुलिस ने डाला भंग, 4 युवक गिरफ्तार कर भेजा जेल, जानें क्या है मामला - Bihar News

बिहार के बगहा में बर्थडे (Birthday party in Bagaha) के दौरान डीजे में अश्लील गाना बजाना युवक को महंगा पड़ गया. पुलिस ने 4 युवक को गिरफ्तार कर लिया है, जिसे जेल भेज दिया गया. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
बगहा में गिरफ्तार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 13, 2023, 3:17 PM IST

बगहाःबिहार के डीजे पर बर्थडे मनाने वाला 4 आरोपी गिरफ्तार हो गया. रामनगर के रत्नपुरवा में बर्थडे पार्टी के दौरान डीजे बजाकर अश्लीलता फैलाने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन चारों को पुलिस ने जेल भेज दिया है. इसके बाद से जिले में अश्लील गाना बजाने वालों में हड़कंप मच गया है.

यह भी पढ़ेंःपहले फायरिंग फिर बर्थडे का केक कटा, गया में तमंचे के बीच जन्मदिन मनाने का वीडियो वायरल


शरान के नशे में हंगामाः मामला जिले के रामनगर थाना क्षेत्र का है. इस मामले में रामनगर थानाध्यक्ष अनंत राम ने बताया कि नगर के रतनपुरवा वार्ड नंबर 4 में बीती रात डीजे बजाकर नाच गाना के साथ दारू के नशे में अश्लील गाना बजाकर कुछ लोग हल्ला कर रहे थे. इसकी सूचना वार्ड प्रतिनिधि राजू कुमार ने थाने को दी थी. लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी.

वार्ड प्रतिनिधि ने की थी शिकायतः इसकी जांच करने पर मामला सत्य पाया गया. पुलिस ने वार्ड प्रतिनिधि राजू कुमार के आवेदन पर प्राथमिक दर्ज कर 4 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अन्य की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. गिरफ्तार आरोपियों में अर्जुन कुमार, अखिलेश कुमार, अब्बू कुमार शामिल है. इन चारों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया.

4 आरोपी गिरफ्तारः बताया जा रहा है की वार्ड प्रतिनिधि द्वारा मना करने पर आरोपियों ने उनके घर पर पत्थरबाजी भी की थी. थानाध्यक्ष अनंत राम ने बताया कि आरोपी अर्जुन साह के पिता अशोक साह का जन्मदिन था. इसी मौके पर शराब के नशे में आरोपी डीजे पर अश्लील गाना बजाकर डांस कर रहे थे. वार्ड प्रतिनिधि ने जब फोन पर मामले की शिकायत की तो मौके पर तत्काल पुलिस की एक टीम पहुंची 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

"रतनपुरवा वार्ड नंबर 4 डीजे पर अश्लील गाना बजाकर शराब के नशे में बर्थडे मनाने का मामला सामने आया था. वार्ड प्रतिनिधि की ओर से इसकी शिकायत दर्ज कराई गई थी. इस मामले में पुलिस ने 4 आरोप को गिरफ्तार किया है, जिसे जेल भेज दिया है."-अनंत राम, थानाध्यक्ष, रामनगर

ABOUT THE AUTHOR

...view details