बगहा : बिहार के पश्चिमी चंपारण जिला के धनहा थाना अंतर्गत कोइरी टोला गांव में अतिक्रमण हटाने पहुंचे पुलिस और प्रशासन को अतिक्रमणकारियों का विरोध झेलना पड़ा है. जहां अतिक्रमणकारियों ने अपने घरों को तोड़ने से पूर्व खुद घर में आग लगा ली. वहीं जमकर हंगामा करने लगे. हालांकि प्रशासन ने बुलडोजर की मदद से अतिक्रमण खाली करा लिया गया.
इसे भी पढ़े- Attack On Police: नालंदा में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस-प्रशासन टीम पर हमला, एक जवान जख्मी
दो झोपड़ीनुमा घर में लगी आग:एसडीएम बगहा के आदेश के आलोक में मधुबनी अंचलाधिकारी पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटाने कोइरी टोला गांव पहुंचे थे. जहां अंचलाधिकारी के मौके पर पहुंचते ही अतिक्रमणकारियों ने विरोध करना शुरू कर दिया. अंचलाधिकारी लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान अतिक्रमण कर बनाए गए दो झोपड़ीनुमा घरों में किसी ने आग लगा दी औऱ देखते ही देखते कई घर धु-धुकर जलने लगा. आग लगने के बाद किसी तरह अग्निशमन दस्ता बुलाकर आग पर काबू पाया गया. वहीं आग लगाने की शंका के आधार पर करीब आधा दर्जन महिला एवं पुरुष को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है. बाद में बची हुई की एक झोपड़ी और एक मकान को भी जेसीबी की मदद से गिरा दिया गया.