बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया में जमीन विवाद में अधेड़ को मारी गोली, गंभीर हालत में GMCH में भर्ती - Bettiah News

Land Dispute In Bettiah: बेतिया में जीमन विवाद में गोलीबारी की घटना सामने आई है. जहां एक पक्ष के फायरिंग करने से दूसरे पक्ष का एक अधेड़ बुरी तरह से जख्मी हो गया. उसे बेतिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 16, 2023, 12:06 PM IST

बेतिया: बिहार के बेतिया में जमीन विवाद में एक अधेड़ को गोली मार दी गई है. घटना मझौलिया थाना अंतर्गत गढ़वा गांव की है. अली अख्तर अपने खेत पर गया था, तभी एक पक्ष ने लोगों ने उसके पैर में गोली मार दी. घायल को स्थानीय लोगों ने अस्पताल भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

जमीन विवाद में मारी गोली: घटना बेतिया जिला के मझौलिया थाना क्षेत्र गढ़वा गांव की हैं. जहां शौच करने गए एक वृद्ध अली अख्तर को गांव के ही एक व्यक्ति ने गोली मार दी है. बताया जा रहा है कि अली अख्तर और गांव के ही रहने वाले शकील अहमद के बीच जमीन विवाद चल रहा था. जिसको लेकर उसको गोली मारी गई है. गोली अली अख्तर के पैर में लगी है. घायल अली अख्तर ने बताया कि वो खेत में गया था तभी उस पर फायरिंग की गई है.

"मैं अपने खेत में शौच के लिए गया था, जैसे ही वहां से लौटने लगा तो गांव का शकील अहमद 5 लोगों के साथ आ गया और उसने मेरे पर फायरिंग कर दी. गोली मेरे पैर में लगी जिससे मैं घायल हो गया."-अली अख्तर, घायल

जख्मी को जीएमसीएच किया गया रेफर: गोली लगने के बाद आनन-फानन स्थानीय लोगों ने जख्मी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मझौलिया में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद में बेहतर इलाज के लिये बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया गया. जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है. घायल की पहचान मझौलिया थाना क्षेत्र गड़वा बाजार निवासी 60 वर्षीय अली अख्तर के रूप में हुई है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मझौलिया थाना पुलिस गढ़वा गांव पहुंच गई. मझौलिया थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि एक शख्स के पैर में गोली लगी है. घायल का इलाज किया जा रहा है. आवेदन पर पुलिस आगे की जांच कर कार्रवाई में जुट गई है.

"जमीन विवाद में एक शख्स के पैर में गोली लगने की घटना सामने आई है. शख्स को इलाज के लिए बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है."-अभय कुमार, थानाध्यक्ष, मझौलिया

पढ़ें-Bettiah Crime : बेतिया में जमीन विवाद में भाई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details