बगहा:पश्चिमी चंपारण जिला के भितहा थाना क्षेत्र अंतर्गत भूईधरवा गांव मेंनीलगाय को गोली मारने का मामला सामने आया है. गोली लगने से नीलगाय की मौत की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और नीलगाय के शव को जब्त कर दो नामजद और एक अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.
पढ़ें- गोपालगंज: नीलगाय के आतंक से किसान बेहाल, प्रशासन से भी नहीं मिल रही कोई मदद
बगहा में नीलगाय की गोली मारकर हत्या: भितहा थाना क्षेत्र के भूईधरवा गांव में वाल्मीकि टाइगर रिजर्व जंगल से भटककर पहुंचे नीलगाय को अज्ञात लोगों ने गोली मार दी, जिससे नीलगाय की मौके पर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि नीलगाय को दियारावर्ती क्षेत्र में गोली मारी गई है. जैसे ही इस मामले की सूचना वन विभाग को मिली वैसे ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मामले के छानबीन में जुट गई है. वन विभाग ने इस मामले में दो नामजद और एक अज्ञात पर मुकदमा किया है.
जांच में जुटा वन विभाग: बता दें कि वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन क्षेत्र से निकलकर भारी संख्या में नीलगाय लोगों के खेतों में पहुंचते हैं और फसलों को काफी क्षति पहुंचाते हैं. लिहाजा ग्रामीणों में नीलगायों को लेकर बहुत ज्यादा आक्रोश रहता है, लेकिन वन्य जीवों को मारना कानूनन जुर्म है. नतीजतन वन विभाग मामले की छानबीन कर कार्रवाई करेगी.
दो नामजद और एक अज्ञात पर मामला दर्ज: वन विभाग के सिटी पोस्ट प्रभारी ने बताया कि भुईधरवा गांव के शेखपट्टी टोला निवासी अब्दुल लैश के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें नूरजमा, बदरुद्दीन, सरफुद्दीन नामक ग्रामीणों समेत एक अज्ञात को आरोपी बनाया गया है. प्रभारी ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि उक्त आरोपियों द्वारा गन से गोली मारी गई जिससे नीलगाय की मौत हो गई है.
"ग्रामीणों के द्वारा जानकारी दी गई थी कि नीलगाय की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. आगे की कार्रवाई की जा रही है."- सुरेन्द्र कुमार, वनकर्मी सह प्रभारी सिटी पोस्ट वीटीआर