बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Murder In Bettiah: बेतिया में दोस्त ने ली दोस्त की जान, मामूली विवाद में चाकू मारकर हत्या - बेतिया क्राइम न्यूज

बेतिया में दो दोस्तों (Friend Murdered In Bettiah) के बीच मामूली बात को लेकर विवाद हुआ. मामला इतना बढ़ गया कि एक दोस्त अपना आपा खो बैठा और दूसरे दोस्त पर चाकू से वार कर दिया. इलाज के दौरान घायल ने दम तोड़ दिया है. हत्यारे दोस्त को पुलिस ने पकड़ लिया है.

बेतिया में दोस्त ने की दोस्त की हत्या
बेतिया में दोस्त ने की दोस्त की हत्या

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 23, 2023, 3:25 PM IST

बेतिया: बिहार के बेतिया में दोस्त ने दोस्त की चाकू मारकरहत्याकर दी है. मामूली बात को लेकर दोनों दोस्तों के बीच कहासुनी हुई थी. उसके बाद एक दोस्त ने चाकू निकाल कर दूसरे दोस्त के पेट में गोद दिया. शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया,जहां उसकी मौत हो गई है. फिलहाल आरोपी दोस्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें-Murder In Bettiah: कब्र खोदकर निकाला गया विवाहित बेटी का शव, मां की आप बीती सुन भर आएंगी आंखें

बेतिया में दोस्त ने की दोस्त की हत्या: मामला बेतिया नगर थाना क्षेत्र के बसवरिया की बताई जा रही है, जहां दो दोस्त सोनू शर्मा और राजा पटेल में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई की सोनू शर्मा ने चाकू निकालकर राजा पटेल के पेट में मार दिया. राजा पटेल गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन फानन में उसे बेतिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं स्थानीय लोगों ने सोनू शर्मा को घटनास्थल पर ही पकड़ कर नगर थाना पुलिस को सौंप दिया. आरोपी दोस्त सोनू शर्मा को पुलिस नगर थाना लेकर गई है.

पुलिस का बयान: बेतिया नगर थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि"आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है, जिसने अपने दोस्त को चाकू मारकर हत्या की थी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है." बता दें कि त्योहार के दिन हत्या होने से परिवार में शोक का माहौल बना हुआ है और इलाके में सनसनी फैल गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details