बेतियाःबिहार के बेतिया में अपहृत छात्र की हत्या के बाद से माहौल तनावपूर्ण हो गया है. आक्रोशित लोग सड़कों पर उतर आए है वहीं, पुलिस भी अपने स्तर से लोगों को समझाने और माहौल शांत कराने में लगी गई. इस बीच माहौल का जायजा लेने के लिए सांसद संजय जयसवाल बेतिया पहुंचे, जहां उन्होंने पहले छात्र के परिजनों से मुलाकात की, इसके बाद उन्होंने सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पूरे मामले में पुलिस-प्रशासन की कार्यशैली पर बड़ा सवाल उठता है.
इसे भी पढ़े- Student Murder In Bettiah: बेतिया में अपहृत छात्र की हत्या, स्टील प्लांट के पीछे पोखर में मिला शव
18 साल पहले भी अपहरण, फिरौती और हत्या होती थी: बेतिया सांसद डॉ संजय जयसवाल ने इस पूरी घटना को जंगलराज का कमबैक बताया है. उन्होंने बताया कि 18 साल पहले भी इस तरह की घटना होती थी. जहां पहले छात्र का अपहरण होता है. फिर फिरौती की मांग होती है. वहीं, मांग पूरी नहीं करने पर उनकी नर्मम हत्या कर दी जाती थी. उन्होंने इस घटना के दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने और सख्त सजा देने की बात कही है.
"इस घटना के दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दिलाई जाए. जल्द गिरफ्तारी और सजा नहीं मिली तो बेतिया में भाजपा आंदोलन करेगी. देर रात शव बरामद किया जाता है. पुलिस की निगरानी में पोस्टमार्टम कराकर आनन फानन में अंतिम संस्कार भी कर दिया जाता है. पुलिस-प्रशासन की ये हरकत उनकी कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा कर रही है"-डॉ संजय जयसवाल , सांसद बीजेपी
फिरौती नहीं देने पर अंजाम भुगतने की दी थी धमकी: बता दें कि बुधवार को कुमारबाग हाई स्कूल से स्वर्ण व्यवसाय नागनारायण शाह के पुत्र आशीष कुमार का अपहरण हुआ था. फिर अपराधियों ने परिजनों को फोन कर 20 लाख की फिरौती की मांग की थी. वहीं, फिरौती नहीं देने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी थी. इसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस पूरे जिले में छापेमारी करती रही और कुमारबाग थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर कल देर रात आशीष का शव स्टील प्लांट के पीछे मौजूद पोखर से मिला.
वहीं, पुलिस ने आनन फानन में पोस्टमार्टम करा परिजनों पर दबाव बनाकर उसका अंतिम संस्कार करवा दिया है. पुलिस की इस हड़कत से परिजनों और स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है.