बेतिया:इंडो नेपाल बॉर्डरसे एक नाबालिग लड़की का एसएसबी सिकटा और 47वीं वाहिनी एसएसबी ने रेस्क्यू किया है. लड़की के साथ एसएसबी ने एक मानव तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार मानव तस्कर लड़की को शादी का झांसा देकर इंडो नेपाल बॉर्डर के रास्ते नेपाल ले जाने की फिराक में था. लेकिन एसएसबी की नजर उसपर पड़ गई. इसके बाद एसएसबी ने उसे पकड़ लिया.
पढ़ें- रोहतास की लड़की को एक लाख 60 हजार में राजस्थान में बेचा, महिला सहित 3 गिरफ्तार
लड़की को मानव तस्कर के चंगुल से छुड़ाया गया: मामला इंडो-नेपाल बॉर्डर एसएसबी कैंप सिकटा की हैं. 47वीं वाहिनी एसएसबी को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति एक नाबालिग लड़की को लेकर नेपाल निकलने की कोशिश में है. इसके बाद एसएसबी ने संदेह के आधार पर दोनों को रोक लिया. 47वीं वाहिनी एसएसबी के कार्यक्षेत्र में एक 20 वर्षीय मोहम्मद तालीम मियां जो पूर्वी चंपारण के मोतिहारी का रहने वाला है, उसे पकड़ लिया गया है.
पूछताछ में कई खुलासे: तस्कर एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की अंजलि सिंह (काल्पनिक नाम) को शादी के नाम पर बहला फुसला कर नेपाल में एक महिला के पास ले जाने की कोशिश में था. लेकिन एसएसबी की नजरों से बच ना सका और पकड़ा गया. जब दोनों से पूछताछ की गई तो बहुत बड़ा खुलासा हुआ.
लड़की को फंसाने के लिए ऐसे बुना था जाल:मानव तस्करी रोधी इकाई एसएसबी के इंस्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा ने पकड़े गए तालीम मियां से पूछताछ के बाद बताया कि गिरफ्तार मानव तस्कर तमील मियां दो महीने से नाबालिग लड़की का पीछा कर रहा था और 2 महीने के अंदर नाबालिग को अपने जाल में फंसा कर नेपाल ले जाने के लिए तैयार कर लिया. लड़की को अपने जाल में फंसाने के लिए उसके घर के पास एक दुकान में काम भी करने लगा था.
नेपाल जाने से पहले नाबालिग से की शादी:नाबालिग लड़की को शादी करने का प्रलोभन और नौकरी दिलाने का सपना दिखा कर और उसको नेपाल घुमाने के लिए और खूब खर्चा करने का लालच देकर नेपाल ले जाने की कोशिश कर रहा था. यहां तक कि लोगों की नजरों से बचने के लिए और नाबालिग लड़की को अपने विश्वास में लेने के लिए नेपाल जाते वक्त पहले उसके मांग में सिंदूर लगाया. जिससे किसी को कोई संदेह ना हो. इसके बाद नेपाल में किसी महिला के यहां जा कर निकाह करना था.
नाबालिग लड़की ने खोले कई राज:वहीं उन्होंने बताया कि जब नाबालिग लड़की अंजलि सिंह (काल्पनिक नाम) की काउंसलिंग की गई तो लड़की ने बताया कि उसको ये तालीम मियां 02 महीने से पीछा कर रहा था. फिर मैं उसके प्यार के झांसी में आ गई. उसके साथ फोन पर बातें करने लगी. लड़की से बताया कि उसे मस्जिद भी ले जाया गया था.
"28.09.2023 को घरवालों को बिना बताये तालीम मियां के साथ भागने को तैयार हो गयी. उसने बोला था कि घर से अपने सब सर्टिफिकेट भी लेकर आना और किसी को इसकी जानकारी नहीं देने की बात कही. इसके बाद मैं उसके झांसे में आ गई और नेपाल जाने को तैयार हो गई."-अंजलि सिंह (काल्पनिक नाम)
मानव तस्कर को भेजा गया जेल:वहीं पकड़े गए व्यक्ति और नाबालिग लड़की को एसएसबी ने पुलिस थाना सिकटा को सौंप दिया. इसके बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए मानव तस्कर को जेल भेज दिया. इस कार्रवाई के दौरान मौके पर एसएसबी कैंप सिकटा से सहायक कमांडेंट गुलाब कुमार चौधरी, निरीक्षक आचिंत्य बन्गाल, मुख्य आरक्षी विशाल, आरक्षी संतोष कुमार, मानव तस्करी रोधी इकाई एसएसबी से इंस्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा, उप-निरीक्षक नेहा सिं सहित टीम के कई लोग मौजूद रहे.