बेतिया:बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में पांच रुपये को लेकर हुए पारिवारिक विवाद में एक दामाद ने अपने ससुर की पीट-पीट कर हत्या कर दी. घटना जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के छौराहा गांव की है. मृतक की पहचान जिले के अरेराज के बब्दौल निवासी 60 वर्षीय बच्चन महतो के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें- बहू की इज्जत बचाने गए ससुर की पीट-पीटकर हत्या, FIR के बावजूद आरोपी जमींदार गिरफ्त से दूर
दामाद ने की ससुर की पीट पीटकर हत्या: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक के दमाद के पुत्र ने चॉकलेट खरीदने के लिए अपने पिता से 5 रुपये मांगा था. जिस से नाराज पिता ने बच्चे के मुंह में लकड़ी डाल दी. जिससे बच्चा जख्मी हो गया. बच्चों को देख पत्नी ने अपने पति को बोलने चली गई. जिस पर नाराज पति ने घर में बंद कर पत्नी की जमकर पिटाई कर दी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने लड़की के पिता को इसकी सूचना दी.
5 रुपये के चॉकलेट को लेकर हुआ था विवाद: बेटी के ससुराल से सूचना मिलने के बाद देर शाम उसके पिता बेटी के घर पहुंचे और दमाद से विवाद की वजह पूछा, इसपर दमाद ने ससुर की जमकर पिटाई कर दी. जिसमें ससुर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों ने निजी क्लीनिक में भर्ती कराया. जहां स्थिति चिंताजनक देखते हुए चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए बेतिया जीएमसीएच में रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान ससुर की मौत हो गई.
जीएमसीएच में इलाज के दौरान हुई मौत: घटना की जानकारी लोगों ने स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर जगदीशपुर थाना की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच को सौंप दिया. ससुर की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो रखा है. जगदीशपुर थानाध्यक्ष राजू मिश्रा ने बताया कि दामाद ने ससुर की पीटकर हत्या कर दी है.
"दामाद ने ससुर की पीटकर हत्या कर दी है. आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल आरोपी फरार है. जिसकी तलाशी के लिए छापेमारी की जा रही है."- राजू मिश्रा, जगदीशपुर थानाध्यक्ष