बगहा: बिहार के बगहा से शराब की तस्करीकी खबर आ रही है. जहां चौतरवा थाना क्षेत्र में पुलिस ने भारी मात्रा में शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर मूंगफली के छिलकों की बोरियों के बीच शराब की बड़ी खेप हरियाणा से लाई जा रही थी. इसी बीच मद्य निषेध विभाग पटना को किसी ने सूचना दे दी. जिसके बाद चौतरवा थाना की पुलिस ने शराब तस्कर समेत शराब को जब्त कर लिया. गिरफ्तार कारोबारी व चालक से पूछताछ की जा रही है.
बगहा में शराब बरामद:उत्पाद विभाग पटना की सूचना पर चौतरवा थाना की पुलिस ने छापेमारी कर एक ट्रक से करीब 822 कार्टन विदेशी शराब की बड़ी खेप को बरामद की है. जिसकी कुल मात्रा तकरीबन 72 सौ लीटर बताई जा रही है. जब्त अंग्रेजी शराब की कीमत लाखों में आंकी जा रही है. जब्त शराब के साथ ट्रक चालक व एक तस्कर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है . चौतरवा थाना में पहुंचे एसडीपीओ कुमार देवेंद्र ने इसकी छानबीन शुरू कर दी है.
चंडीगढ़ से लाई जा रही थी शराब की खेप: बगहा SDPO ने बताया कि उत्पाद विभाग पटना को मिली गुप्त सूचना पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चौतरवा थाना क्षेत्र के हमीरा में एनएच 727 गोरखपुर बेतिया मुख्य मार्ग पर विदेशी शराब की बड़ी खेप के साथ एक ट्रक को जब्त किया है. पुलिस ने बताया कि जब्त की गई ट्रक पर चंडीगढ़ से शराब की बड़ी खेप लेकर उत्तर प्रदेश के रास्ते धनहा होते हुए चौतरवा थाना क्षेत्र में प्रवेश किया था.