बगहा: बिहार के बगहा में दशहरा मेला में आपसी विवाद को लेकर एक दुकान पर देर रात सरेआम चाकूबाजी हुई है. घटना पटखौली थाना क्षेत्र के मलकौली चौक के पास की बताई जा रही है. जहां दो लोगों में हुए विवाद के बाद में आरोपी ने एक शख्स पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर उसे लहुलुहान कर दिया. इस घटना के बाद मेले में हड़कंप मच गया और दुकानदार अपनी दुकानों को बंद कर भागने लगे.
पढ़ें-Crime In Bagaha: बाइक तेज चलाने से मना करने पर दो भाइयों पर चाकू से हमला, एक की हालत गंभीर
चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला: पटखौली थाना क्षेत्र के मालकौली में एक अज्ञात युवक ने चाकू से एक शख्स पर ताबड़तोड़ हमला बोल दिया. जिसके बाद मेले में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. खून से लथपथ शख्स को देखकर एक व्यक्ति ने 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया. अचेत अवस्था में अस्पताल पहुंचे जख्मी शख्स की पहचान उसके जेब से मिले आधार कार्ड के जरिए की गई है. वो बगहा निवासी मेराज आलम का पुत्र शमीम अहमद है.
विजयादशमी की रात को हुई चाकूबाजी: पुलिस घटना की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई के लिए लिखित शिकायत के इंतजार में है. दरअसल घटना विजयादशमी के रात्रि की है. मेला देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी थी. इसी दौरान मलकौली में यह घटना हुई है. फिलहाल घायल युवक को जीएमसीएच रेफर कर दिया गया है और पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है. घटना को लेकर उससे पूछताछ की जा रही है. थानाध्यक्ष नितेश कुमार ने बताया की जल्द ही मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा.
"विजयादशमी के रात को चाकूबाजी की घटना सामने आई है. एक अज्ञात युवक ने शमीम अहमद नाम के शख्स को चाकू मारकर घायल कर दिया है. मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा."-नितेश कुमार, थानाध्यक्ष