बेतिया: पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया में बेलगाम अपराधियों ने गोली मारकर स्कूल के हेड मास्टर की हत्या कर दी है. मृत हेड मास्टर का नाम लाल बाबू सिंह है. वो पश्चिमी चंपारण जिले के प्राइमरी स्कूल उर्दू लाछनौता में हेडमास्टर थे. घटना जिले के मटिहारिया थाना क्षेत्र के लछनौतता गांव की है. बताया जाता है कि नकाबपोश अपराधियों ने स्कूल के हेड मास्टर की गोली मारकर हत्या कर दी हैं.
क्या है मामलाः बताया जाता है कि लालबाबू सिंह अपने गांव लाछनौता स्थित दवा की दुकान में बैठे थे. तभी कुछ नकाबपोश अपराधी आए और उन पर दो-तीन राउंड गोली चला दी. जिसके बाद वो मौके पर निढाल होकर गिर पड़े. शरीर से खून निकल रहा था. आनन फानन में लोग उन्हें लेकर रामनगर पीएचसी पहुंचे. जहां पर डॉक्टरों ने जांच करने के बाद मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गयी. मृतक के परिजन का रो रोकर बुरा हाल था.